पूर्वी दिल्ली में जानलेवा मांझे का जखीरा बरामद, दो भाइयों ने घर में डिलीवरी बैग में छिपाकर रखा था जानलेवा मांंझा
स्वतंत्रता दिवस के नज़दीक आते ही दिल्ली में जानलेवा मांझे की बिक्री बढ़ गई है। पीपल फॉर एनिमल (पीएफए) के सदस्यों ने सुंदर नगरी में छापा मारकर 325 चरखियां बरामद कीं और दो लोगों को गिरफ्तार करवाया। पीएफए ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस बरामद मांझे की संख्या कम दिखाने का दबाव बना रही थी ताकि उनकी बदनामी न हो। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस करीब है। इस मौके पर दिल्ली में पतंगबाजी होती है। ऐसे में राजधानी में धड़ल्ले से जानलेवा मांंझा बिक रहा है। इसी साल इस मांझे ने एक व्यक्ति की जान लेने के साथ कई लोगों को घायल किया है। सामाजिक संगठन पीपल फार एनिमल (पीएफए/PFA) के सदस्यों ने शुक्रवार को नकली ग्राहक बनकर सुंदर नगरी में एक मकान पर छापेमारी कर जानलेवा मांझे की 325 चरखी बरामद की। पीएफए के एनिमल आफिसर गौरव गुप्ता की शिकायत पर नंद नगरी थाना ने केस दर्ज किया। पुलिस ने मौके पर दो सगे भाई समीर व शाकिर को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने पूछताछ में यह कबूला है कि वह गाजियाबाद से जानलेवा मांझा खरीदकर लाए थे।
यह भी पढ़ें- UP News: चाइनीज मांझे की चपेट में आकर युवक की गर्दन कटी, अस्पताल में कराया भर्ती
धड़ल्ले से चाइनीज मांझा बिक रहा
इस संबंध में गौरव गुप्ता ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सुंदर नगरी में धड़ल्ले से चाइनीज मांझा बिक रहा है। उन्होंने फोन के जरिये विक्रेता से संपर्क किया। उसने उन्हें मांझा लेने के लिए सुंदर नगरी बुलाया। उन्होंने मामले की सूचना नंद नगरी थाना पुलिस को दी। वह पुलिस के साथ सुंदर नगरी पहुंचे और दो विक्रेताओं को पुलिस से पकड़वा दिया। घर की जांच करने पर 325 चरखी बरामद हुई। यह चरखियां डिलीवरी ब्वाय वाले बैग में रखकर घर में छिपाई हुई थीं।
आधिकारिक रूप से 10 से 15 चरखी दिखाएंगे
शिकायतकर्ता का आरोप है थाने के एक एएसआई ने छापेमारी के बाद बरामद चरखी को लेकर कहा कि वह आधिकारिक रूप से 10 से 15 चरखी दिखाएंगे। ज्यादा चरखी दिखाई तो पुलिस की बेइज्जती होगी। इसका वीडियो बनाकर अफसर ने मौके से भाजपा नेता व संगठन की चेयरपर्सन मेनका गांधी को भेज दिया। इसके बाद एएसआई के तेवर थोड़े ढीले हुए।
यह भी पढ़ें- UP News: चाइनीज मांझे की चपेट में आकर युवक की गर्दन कटी, अस्पताल में कराया भर्ती
कोई जवाब नहीं दिया
इस वीडियो में एएसआई मौके पर मौजूद अपने पुलसकर्मियों को भी धमकाता हुआ नजर आ रहा है। एएसआई पर लगे आरोप का वीडियो व आडियो जिला पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा को व्हाट्सएप्प किया। काॅल और मैसेज किए। इस पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
पीएफए ने यह आशंका जताई है जो दो भाई जानलेवा मांझा बेचते हुए पकड़े गए हैं यह डिलीवरी ब्याव वाले बैग में मांझा रखकर मांग के अनुसार क्षेत्रों में डिलीवरी करते थे। बैग से ऐसा लगता था कि उमसें खाना या अन्य सामान है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।