लोन देने का झांसा देकर शख्स से ठगे चार लाख रुपये, पुलिस रकम ट्रांसफर होने वाले बैंक खातों की कर रही जांच
पूर्वी दिल्ली में लोन के नाम पर एक व्यक्ति से 4 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई। ठगों ने बैंक प्रतिनिधि बनकर पीड़ित को कॉल किया और लोन दिलाने का झांसा दिया। पीड़ित ने पटना के एचडीएफसी बैंक में लोन के लिए आवेदन किया था जो निरस्त हो गया था। इसके बाद ठगों ने उससे संपर्क किया और उसके खाते से पैसे निकाल लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। श्रीराम काॅलोनी में लाेन देने के नाम पर एक शख्स से चार लाख रुपये का धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ठगों ने बैंक का प्रतिनिधि बनकर वारदात को अंजाम दिया। यह वारदात उस वक्त हुई जब पीड़ित द्वारा पटना के एचडीएफसी बैंक द्वारा लोन निरस्त कर दिया गया था। पीड़ित कमलेश पांडेय की शिकायत पर उत्तर पूर्वी जिले साइबर थाना ने ठगी की प्राथमिकी की है। पुलिस उन बैंक खातों की पड़ताल कर रही है जिसमें रकम गई थी।
बैंक ने आवेदन निरस्त कर दिया
कमलेश पांडेय अपने परिवार के साथ श्रीराम काॅलोनी में रहते हैं। वह मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं। उन्हें रुपयों की जरूरत थी। सितंबर 2024 में पटना स्थित एचडीएफसी बैंक में लोन के लिए आवेदन किया था। कुछ दिनों के बाद बैंक ने आवेदन निरस्त कर दिया। चार जनवरी 2025 में उन्हें अज्ञात नंबर से काल आई। काॅल करने वाले ने उनसे कहा कि वह दरियागंज स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा से बात कर रहा है।
यह भी पढ़ें- Noida Crime: सॉफ्टवेयर डेवलपर समेत दो लोगों से ठगे 90 लाख रुपये, आप न करें ऐसी गलती
ठग ने व्हाट्सएप्प नंबर पर एक लिंक भेजा
पीड़ित का दावा है कि काल करने वाले उन्हें उनका बैंक खाता नंबर, कस्टमर आईडी, क्रेडिट कार्ड नंबर, पैन कार्ड समेत अन्य जानकारी बताई। इसके बाद पीड़ित को उसपर यकीन हो गया कि वह बैंक से ही बात कर रहा है। ठग ने पीड़ित के व्हाट्सएप्प नंबर पर एक लिंक भेजा। पीड़ित को संदिग्ध लगा तो उसने उसपर क्लिक नहीं किया।
उन्होंने काॅल भी काट दी और ऑनलाइन बैंकिंग के जरिये खाते की जांच की तो कोई रकम नहीं कटी थी। अगले दिन फिर से एक अज्ञात नंबर से फोन आया। काल करने वाले ने लोन लेने की बात की। पीड़ित ने बात सुनकर फोन काट दिया। कुछ देर के बाद पीड़ित के बैंक खाते से चार लाख रुपये कट गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।