Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदाबाद में डिपो से राशन लेने के लिए पहले कराना होगा एक सरकारी काम, जानें प्रशासन का नया नियम

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 01:19 PM (IST)

    फरीदाबाद में डिपो से राशन लेने के लिए परिवार के सभी सदस्यों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। मेरा ई-केवाईसी ऐप के माध्यम से घर बैठे ही ई-केवाईसी की जा सकती है। यह कदम राशन वितरण में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए उठाया गया है। ई-केवाईसी न कराने पर राशन मिलने में दिक्कत हो सकती है।

    Hero Image
    अब परिवार के सभी सदस्यों की होगी ई-केवाईसी

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद। डिपो से सरकारी राशन लेने के लिए अब परिवार के सभी सदस्यों को ई-केवाईसी करानी जरूरी है। मुख्यालय से आदेश आने के बाद खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं। नियंत्रक आदित्य कौशिक ने इस आदेश की प्रति सभी निरीक्षकों को भेज दी है। उन्हें डिपो धारकों को इस आदेश के बारे में जागरूक करने के लिए कहा गया है ताकि जल्द से जल्द ई-केवाईसी का काम पूरा किया जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ई-केवाईसी होने के बाद परिवार का कोई भी सदस्य डिपो से राशन ले सकता है। अभी तक परिवार के मुखिया की ही बायोमीट्रिक हाजिरी लगती थी। परिवार के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी करने से पता चल जाएगा कि वर्तमान में परिवार में कितने सदस्य हैं। साथ ही यह भी पता चल जाएगा कि यह परिवार कहीं और राज्य में तो राशन नहीं ले रहा।

    क्यों हो रही ई-केवाईसी

    दरअसल, सरकार को पता चला है कि लोगों ने विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए फर्जीवाड़ा कर बीपीएल कार्ड बनवा लिए हैं। काफी लोग ऐसे हैं जिन्होंने दूसरे राज्यों में भी बीपीएल कार्ड बनवाया हुआ है। वह वहां से भी राशन प्राप्त कर रहे हैं।

    मेरा ई-केवाईसी एप्प डाउनलोड करें 

    ऐसे लोगों की पहचान के लिए अब सरकार ने कार्ड धारक के परिवार को ई-केवाईसी करानी जरूरी कर दिया है। हालांकि, केवाईसी घर बैठे ही लोग अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं।

    इसके लिए मेरा ई-केवाईसी एप्प डाउनलोड करना होगा और फिर इस पर अपना चेहरा दिखाकर ई-केवाईसी हो जाएगी।

    ऐसे कराएं ई-केवाईसी

    राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभार्थियों को ई-केवाईसी मोबाइल एप्लीकेशन मेरा ई-केवाईसी पर फेस आथेंटिकेशन (चेहरा प्रमाणीकरण) करके रजिस्टर किया जा सकता है। ओटीपी के माध्यम से यह प्रमाणीकरण संभव हो सकेगा। लाभार्थी परिवार के सभी सदस्य चेहरे के जरिये रजिस्ट्रेशन के बाद राशन की सुविधा ले सकते हैं।

    राशन मिलने में होगी दिक्कत

    "सरकार का आदेश आया है कि परिवार के सभी सदस्यों को ई-केवाईसी कराना जरूरी है, वरना राशन मिलने में दिक्कत हो सकती है। भविष्य में राशन कार्ड रद भी किया जा सकता है। इसलिए आमजन से अपील है कि वह जल्द ई-केवाईसी कराएं।"

    -आदित्य कौशिक, नियंत्रक, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग

    यह भी पढ़ें- WhatsApp पर पहले वेबसाइट रिव्यू के नाम पर फंसाया, फिर मार्केट में निवेश के नाम पर 20.19 लाख ठगे