Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime News: एक बार फ‍िर दिल्‍ली में गाड़ी पार्किंग को लेकर हो गया विवाद, मनबढ़ों ने दनादन दाग दी गोली

    Updated: Tue, 15 Jul 2025 01:35 PM (IST)

    पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर में बाइक पार्किंग को लेकर हुए विवाद में युवकों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक पिस्टल बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने कांवड़ यात्रा पर जाने की बात कही और बताया कि बाइक हटाने को लेकर विवाद हुआ था।

    Hero Image
    बाइक खड़ी करने को लेकर युवकों ने की फायरिंग। पुलिस ने चार दबोचे। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पांडव नगर इलाके में बाइक खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में युवकों ने फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गए। मामले में पांडव नगर थाना पुलिस ने एक नाबालिग समेत चार लोगों को दबोचा है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान शशि गार्डन निवासी भुवन उर्फ पोपू, मोहित उर्फ गुच्ची और रोहित उर्फ चिंटू के रूप में हुई है। इनका चौथा साथी 17 वर्षीय नाबालिग है। पुलिस ने इनके पास से पिस्टल बरामद की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क किनारे खड़ी थी बाइक

    जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि 11 जुलाई को पांडव नगर क्षेत्र में फायरिंग की सूचना मिली थी।

    शिकायतकर्ता जितेंद्र उर्फ साहिल ने पुलिस को बताया कि कुछ युवक हरिद्वार जाने की तैयारी में थे। उन्होंने सड़क किनारे बाइक खड़ी की हुई थी।

    उसको लेकर उन युवकों से विवाद हो गया। इस बीच उन लोगों ने पिस्टल निकालकर गोलियां चला दी।

    यह भी पढ़ें- नोएडा अग्निकांड: मेघदूतम पार्क में अज्ञात कारणों से लगी भयंकर आग, पहले भी हो चुकी घटना

    घर पर छापेमारी की तो वे फरार मिले

    घटना में जितेंद्र, उनका भाई सागर और दोस्त पीयूष गोली से बाल-बाल बचे। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर लिया। पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए।

    आरोपितों की पहचान पर पुलिस ने उनके घर पर छापेमारी की तो वे फरार मिले। बाद में पुलिस ने उन्हें पांडव नगर क्षेत्र में ही अलग-अलग जगह से गिरफ्तार कर लिया।

    पिस्टल कहां से खरीदी?

    आरोपितों ने पुलिस को बताया कि वह कांवड़ लेने जाने के लिए एक जगह जमा हुए थे। वह जिस जगह थे, वहां किसी ने बाइक खड़ी कर दी। उन्होंने उस युवक को बाइक हटाने को कहा तो विवाद हो गया था। सबक सिखाने के लिए उन्होंने गोली चला दी। आरोपित भवन निर्माण सामग्री का काम करते हैं। आरोपितों से पूछताछ कर पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है कि पिस्टल कहां से खरीदी गई।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में पड़ोसी की कार में आग लगाकर भागा, पुलिस ने 600 किमी दूर से किया गिरफ्तार