Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में पड़ोसी की कार में आग लगाकर भागा, पुलिस ने 600 किमी दूर से किया गिरफ्तार

    Updated: Mon, 02 Dec 2024 09:26 PM (IST)

    दिल्ली में पार्किंग विवाद के चलते पड़ोसी की कार में आग लगाने वाले आरोपी को पुलिस ने 600 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान राहुल भासी के रूप में हुई है। राहुल ने 30 नवंबर और 1 दिसंबर की रात को पड़ोसी की कार में आग लगाई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को पकड़ा है।

    Hero Image
    दिल्ली में पड़ोसी की कार में आग लगाकर भागा, पुलिस ने 600 किमी दूर से किया गिरफ्तार

    पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने पार्किंग विवाद के बाद पड़ोसी की कार में आग लगाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी दिल्ली से 600 किमी दूर उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के पास से पकड़ा गया है। उसकी पहचान राहुल भासी (28) के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने सोमवार को बताया कि दक्षिण पूर्वी दिल्ली में पार्किंग विवाद पड़ोसी की कार में आग लगा दी थी। आरोपी कार में आग लगने के बाद अपनी होंडा अमेज कार से अमेठी भाग गया था। पुलिस उसे दिल्ली ले आई है और उससे पूछताछ की जा रही है।

    पुलिस ने कहा, राहुल भसीन इवेंट मैनेजमेंट का व्यवसाय करता है और अपने भाई और परिवार के साथ लाजपत नगर में रहता है। उसका अपने पड़ोसी रंजीत सिंह (48) के साथ पार्किंग को लेकर विवाद चल रहा था। रंजीत सांस्कृतिक संगठन 'जश्न-ए-अदब' के संस्थापक हैं।

    29 नवंबर को भी कार को पहुंचाया नुकसान

    रंजीन ने 29 नवंबर को राहुल भसीन के खिलाफ मारुति सुजुकी सियाज कार को कथित तौर पर नुकसान पहुंचाने की शिकायत दर्ज कराई थी। कार उनके घर के बाहर खड़ी थी। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच करने पर दिखा कि भसीन ने उनकी सियाज कार का रियर व्यू मिरर घुमाया है। उसने अपनी महिंद्रा थार को बीच सड़क पर पार्क किया और भागते हुए देखा गया।

    थिनर डालकर कार में लगाई आग

    पुलिस ने रंजीत की शिकायत के बाद कार्रवाई कर थार को जब्त कर लिया। उसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी। 30 नवंबर और 1 दिसंबर की रात आरोपी राहुल ने थिनर डालकर कार के बोनट में आग लगा दी। उन्होंने बताया कि यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

    पुलिस ने राहुल को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई। मानव खुफिया और तकनीकी इनपुट की मदद से टीम ने रविवार को यूपी के अमेठी में उसे पकड़ लिया। आरोपी को पिछले साल भी इसी मामले में उसे पकड़ा गया था।

    शराब पीकर करता था झगड़ा

    रंजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि आरोपी और उसके दोस्त अक्सर उसके और उसके परिवार के लोगों से झगड़ा करते थे। इसके अलावा राहुल शराब पीने के बाद अक्सर उसके साथ झगड़ा करता था। इसकी हर बार पुलिस से शिकायत भी कई गई और पुलिस ने कार्रवाई की।

    comedy show banner
    comedy show banner