भतीजे की गिरफ्तारी का डर दिखाकर बुजुर्ग से ठगे 6.30 लाख रुपये, ठग ने व्हाट्सएप्प काॅल कर बिछाया जाल
पूर्वी दिल्ली के सादतपुर में रामेश्वरी देवी नामक एक बुजुर्ग महिला से 6.30 लाख रुपये की ठगी हुई। ठगों ने उन्हें बताया कि उनके भतीजे को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और उसे छुड़ाने के लिए पैसे चाहिए। महिला ने बताए गए खातों में पैसे जमा कर दिए। साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। सादतपुर इलाके में एक महिला बुजुर्ग से 6.30 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने बुजुर्ग को धमकी दी कि उन्होंने हत्या के मामले में उनके भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। उसे छोड़ने की एवज में ठगों ने वसूली को अंजाम दिया।
पीड़िता को जब तक हकीकत का पता चलता तब तक वह मोटी रकम ठगों को भेज चुकी थी। पीड़िता रामेश्वरी देवी की शिकायत पर उत्तर पूर्वी जिले के साइबर थाने ने प्राथमिकी की है।
पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 14 जुलाई को वाट्सएप पर एक काॅल आया। काल करने वाले ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए कहा कि उनके भतीजे ने हत्या की है।
पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुजुर्ग का विश्वास जीतने के लिए ठग ने फोन पर किसी से बात करवाई। उसकी आवाज उनके भतीजे से मिल रही थी।
पीड़िता ने घर वालों को बताए बिना एटीएम जाकर रकम ठगाें द्वारा बताए गए बैंक खातों में भेज दी। पीड़िता ने घर आकर वारदात के बारे में बताया तो पता चला उनके साथ ठगी हुई है।
यह भी पढ़ें- रेवाड़ी में WFH के नाम पर 2.20 लाख रुपये की साइबर ठगी, राजस्थान के दो शातिरों ने मीठी बातों में उलझाया
मोटे मुनाफ़े का झांसा दे या फोन पर धकाएं तो...
जब भी कोई आपको लोकलुभावन ऑफर सुनाते हुए मोटा मुनाफ़ा कमाने का लालच दे तो उसकी सच्चाई जरूर समझनी चाहिए। यह अब आम हो चला है कि लोगों की गाढ़ी कमाई को चंद लोग अपने लालच में आकर लूट लेते हैं। ठगी की बढ़ती ऐसी ही वारदातों के चलते साइबर क्राइम में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है।
कभी कोई फर्जी कॉल सेंटर से आई कॉल का शिकार हो जाता है तो कभी कोई कम समय में रुपया दोगुना करने के झांसे में आकर अपनी सारी पूंजी गँवा बैठता है। यह बहुत ही चिंतााका विषय है। इस संबंध में आए दिन कोई न कोई एडवाइजरी जारी होने के बाद भी बड़ी ही आसानी से लोग ऐसे ठगों के झांसे में आ जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।