सितंबर तक 18 Holes का हो जाएगा द्वारका Golf Course, साढ़े चार घंटे तक चल सकेगा खेल का एक राउंड
दिल्ली के गोल्फ प्रेमियों के लिए खुशखबरी है! द्वारका का गोल्फ कोर्स एक महीने में पूरी क्षमता के साथ खुलेगा जिसमें 18 होल उपलब्ध होंगे। पहले चरण में 13 होल खोले गए थे लेकिन अब पांच और होल जुड़ने से यह कोर्स पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। यहाँ आधुनिक गोल्फ के साथ धरोहर का भी अनुभव मिलेगा।

गौतम कुमार मिश्रा, पश्चिमी दिल्ली। दिल्ली के गोल्फ प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है। आने वाले एक महीने में द्वारका का गोल्फ कोर्स पूरी क्षमता के साथ खेल प्रेमियों के लिए खोल दिया जाएगा।
अभी यहां खिलाड़ियों के लिए केवल 13 होल ही उपलब्ध हैं, लेकिन एक महीने के भीतर यहां के सभी 18 होल खिलाड़ियों के लिए खोल दिए जाएंगे। 18 होल खोले जाने के बाद करीब साढ़े चार घंटे में पूरे गोल्फ कोर्स पर खेल का आनंद लोग उठा सकेंगे।
पिछले वर्ष दिसंबर महीने में प्रदेश के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जब गोल्फ कोर्स का उद्घाटन किया था, तब ड्राइविंग रेंज व कुछ ही होल खेल के लिए उपलब्ध थे। धीरे धीरे बाद में जैसे जैसे सिविल व हरियाली से जुड़ा कार्य होता गया, होलों की संख्या बढ़ती चली गई।
इस वजह से हुई देरी
आखिर पांच होल खेल प्रेमियों के लिए क्यों नहीं खोले गए, इसकी एक बड़ी वजह सिविल कार्य का अधूरा होना है। द्वारका का पूरा गोल्फ कोर्स मोटे तौर पर दो हिस्सों में बंटा है। एक हिस्से में 13 होल आते हैं और दूसरे हिस्से में पांच होल। दोनों के बीच एक ड्रेन है, जिसमें बरसाती पानी बहता है।
पांच होल वाला हिस्सा सेक्टर 24 से शुरु होकर अर्बन एक्सटेंशन रोड 2 (यूईआर2) तक जाता है। पहले वह हिस्सा खुला था। लेकिन समय के साथ उस हिस्से में वाहनों की आवाजाही बढ़ी, आसपास के इलाके में गतिविधियां भी बढ़ गईं। इसे देखते हुए उस हिस्से की पूरी चारदीवारी बेहद जरुरी समझी गई।
एक और जरुरी बात जो इस हिस्से में देखी गई, वह यह कि इस हिस्से में कुछ काफी पुराने पेड़ व जलाशय थे। कुछ कुएं भी इस हिस्से में थे। डीडीए ने इन्हें हटाने के बजाय इन्हें धरोहर के रूप में विकसित करने का फैसला किया।
अब इसे इसी रूप में विकसित किया जा रहा है ताकि खेल प्रेमी जब पांच होल वाले हिस्से में खेलें तो उन्हें एक तरफ गोल्फ की आधुनिकता तो दूसरी ओर धरोहर भी नजर आए। सिविल से जुड़े ये तमाम काम करीब एक महीने में पूरा हो जाएगा।
250 करोड़ की है पूरी योजना
सेक्टर 24 में इस गोल्फ कोर्स का निर्माण 171 एकड़ जमीन पर किया जा रहा है। अभी पांच होल वाले हिस्से को खोले जाने के साथ ही डीडीए का ध्यान अधूरे क्लब हाउस के निर्माण को पूरा करने पर है।
क्लब हाउस में जिम, स्विमिंग पूल, रेस्तरां, कान्फ्रेंस हाल सहित अन्य सुविधाएं यहां आने वाले लोगों के लिए उपलब्ध होंगी। अधिकारियों का कहना है कि हम लक्ष्य तक पहुंचने के लिए तेज गति से कार्य कर भी रहे हैं।
अभी दिल्ली में छह गोल्फ कोर्स
अभी दिल्ली में डीडीए के अधीन दो गोल्फ कोर्स कुतुब गोल्फ कोर्स व भलस्वा गोल्फ कोर्स हैं। इसके अलावा दिल्ली में डाॅ. जाकिर हुसैन मार्ग पर दिल्ली गोल्फ कोर्स है।
छावला में भी सीमा सुरक्षा बल परिसर में एक गोल्फ कोर्स है। धौलाकुआं में भी दिल्ली छावनी इलाके में एक गोल्फ कोर्स है। द्वारका सेक्टर 24 का गोल्फ कोर्स डीडीए का तीसरा गोल्फ कोर्स है।
यह भी पढ़ें- बारिश के कारण दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ा, 204 मीटर के करीब पहुंचा पानी; लगातार हो रही निगरानी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।