द्वारका कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में वकीलों ने जमकर किया मतदान, समुचित सुविधाओं का इंतजाम रहा मुद्दा
द्वारका कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में वकीलों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया। मतदान को लेकर वकीलों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। प्रत्याशियों के समर्थक जमकर ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। द्वारका कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में वकीलों ने जमकर मतदान किया। शुक्रवार को मतदान के लिए सुबह से ही वकीलों का आना शुरू हो गया। जैसे जैसे घड़ी की सूई आगे खिसकती गई, मतदान में तेजी आती गई। दिन में करीब एक बजे के बाद मतदाताओं की कतार काफी लंबी हो गई।
आलम यह था कि कतार में खड़े वकीलों को अपनी बारी आने में आधा घंटा से भी अधिक की प्रतीक्षा करनी पड़ रही थी। मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। वकीलों के अनुसार करीब 85 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। महिला वकीलों में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया।
प्रत्याशियों के समर्थक जमकर नारेबारी कर रहे थे
सामान्य दिनों में द्वारका कोर्ट परिसर में शोर शराबा सुनाई नहीं देता है, लेकिन शुक्रवार को यहां का माहौल पूरी तरह अलग था। एसोसिएशन में किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों के समर्थक जमकर नारेबारी कर रहे थे। नारेबाजी का सिलसिला तब तक चलता रहा, जब तक मतदान की प्रक्रिया संपन्न नहीं हो गई। इसके अलावा जिसे जहां मौका मिल रहा था, वह मतदाताओं से अनुरोध कर अपने प्रत्याशी के समर्थन में मतदान की अपील बोलकर करता नजर आ रहा था।
वकीलों की सुविधाएं है सबसे अहम मुद्दा
मतदान में हिस्सा लेने पहुंचे वकीलों का कहना था कि इस बार चुनाव का सबसे अहम मुद्दा वकीलों के लिए समुचित सुविधाओं का इंतजाम है। द्वारका कोर्ट में वकीलों की संख्या जिस हिसाब से बढ़ रही है, उस हिसाब से सुविधाओं का विस्तार नहीं हो रहा है। हमें ऐसी कार्यकारिणी चाहिए, जो हमारे लिए बुनियादी सुविधाओं का इंतजाम कर सके। इसमें वकीलों के लिए चैंबर का इंतजाम, बड़े आकार का कामन रूम, लिफ्ट की संख्या को बढ़ाना, पार्किंग जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
बढ़े कोर्ट का अधिकार क्षेत्र
वकीलों ने कहा कि अभी सागरपुर, दिल्ली कैंट,तिलक नगर जैसे इलाके जो द्वारका कोर्ट से नजदीक हैं, वे इस कोर्ट के अधिकार क्षेत्र में नहीं है। इन इलाकों में रहने वाले लोगों को तीस हजारी या अन्य कोर्ट जाना पड़ता है। इन स्थानों को द्वारका कोर्ट के अधिकार क्षेत्र में शामिल करना चाहिए। नई कार्यकारिणी से हमारी अपेक्षा है कि द्वारका कोर्ट के अधिकार क्षेत्र का विस्तार हो।
मतदान के समय कई बातों को मैंने ध्यान रखा। महिला वकीलों के लिए सुविधाओं का विस्तार होना चाहिए। अभी महिला वकीलों के लिए जो कामन चैंबर है, उसमें समय के साथ जगह कम पड़ रही है। इसका विस्तार हो। नई कार्यकारिणी से हमारी काफी उम्मीदें हैं। - स्मिता, अधिवक्ता
कोर्ट में वकीलों के चैंबर की इमारत में लिफ्ट की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। अभी उपरी तलों के लिए जो लिफ्ट का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उन्हें लिफ्ट के लिए काफी देर खड़ा रहना पड़ता है। नए चैंबर बनने चाहिए। - प्रभा रानी, अधिवक्ता
समय के साथ वकीलों की संख्या बढ़ रही है, उस हिसाब से कोर्ट में वकीलों के लिए सुविधाओं का विस्तार होना चाहिए। सबसे ज्यादा जरुरत नए चैंबर बनाने की है। जिन्हें चैंबर नहीं मिल रहे हैं, उनके लिए एक बड़ा कामन एरिया होना चाहिए। - सुनीता मिश्रा, अधिवक्ता
द्वारका डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के क्षेत्राधिकार का विस्तार होना चाहिए। नई कार्यकारिणी से हमारी अपेक्षा रहेगी कि वे सागरपुर, दिल्ली कैंट, तिलकनगर जैसे क्षेत्र को इस कोर्ट के अंतर्गत लाएं। वकीलों के लिए पर्याप्त कामन स्पेस होना चाहिए, ताकि जिनके पास चैंबर नहीं है, वे अभी अपना कार्य गरिमापूर्ण ढंग से कर सकें। - सुब्रत शुक्ला, अधिवक्ता

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।