Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    DUSU Chunav 2025: डूसू चुनाव को लेकर बना ये बड़ा रिकॉर्ड, 21 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 09:11 AM (IST)

    दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है जिसमें 52 कॉलेजों के छात्र सेंट्रल पैनल और कॉलेज काउंसलर के लिए मतदान करेंगे। पह ...और पढ़ें

    माॅर्निंग काॅलेजों के लिए सुबह 8:30 से मतदान शुरू हो गया है।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में सेंट्रल पैनल के चार पदों और काॅलेज काउंसलरों को चुनने के लिए मतदान बृहस्पतिवार को हो रहा है। 

    52 काॅलेज व केंद्रों में दो पालियों में वोट डाले जाएंगे। माॅर्निंग काॅलेजों के लिए सुबह 8:30 से मतदान शुरू हो गया है जो दोपहर दो बजे तक चलेगा और ईवनिंग काॅलेजों के लिए दोपहर तीन से रात 7:30 बजे तक वोट डाले जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंट्रल पैनल के लिए ईवीएम से और काॅलेज काउंसलराें के लिए बैलेट पेपर से मतदान होगा। डूसू में पहली बार 2.75 लाख छात्र वोट डालेंगे। इस साल चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम शुरू होने से मतदाता छात्राें की संख्या बढ़ गई है। चार पदों के लिए 21 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

    डूसू चुनाव के लिए 52 काॅलेज व केंद्रों में ईवीएम के लिए 195 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। बैलेट पेपर के लिए 780 बूथ बनाए हैं। सेंट्रल पैनल के लिए 700 ईवीएम का इस्तेमाल होगा। हर काॅलेज में छात्रों की संख्या के हिसाब से ईवीएम भेजी गई हैं। हर एक हजार छात्र पर लगभग एक ईवीएम भेजी गई है। काॅलेज में छह हजार से अधिक छात्र हैं, तो वहां सात ईवीएम भेजी गई हैं।

    काॅलेजों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। ईवीएम के लिए बूथ तैयार कर लिए गए हैं। बैलेट पेपर के लिए बाॅक्स बनाकर रखे गए हैं। जिन्हें बृहस्पतिवार सुबह खोला जाएगा।

    काॅलेजों में दिव्यांग छात्रों के लिए अलग से बूथ बनाया गया है। गुरु तेगबहादुर खालसा काॅलेज के प्राचार्य प्रो. जीएम सिंह ने बताया कि विज्ञान संकाय में बहुत कम छात्र हैं। इसलिए उनके साथ दिव्यांग छात्रों को शामिल किया गया है।

    रामजस काॅलेज में छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग प्रवेश की व्यवस्था की गई है। दिव्यांग छात्रों के लिए अलग से बूथ बनाया गया है। लगभग सभी काॅलेजों में ऐसी ही व्यवस्था की गई है।

    कुछ काॅलेजों में छात्राओं के लिए विशेष पिंक बूथ भी बनाए गए हैं। काॅलेजों ने कक्षाएं स्थगित करने की अधिसूचनाएं जारी की हैं।

    वरिष्ठ प्रोफेसरों व प्राचार्यों ने 8सभी छात्रों से मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है। मतदान के दौरान चुनाव आयोग और प्राॅक्टर कार्यालय चुनाव के दौरान निगरानी करेंगे। उनकी टीमें पूरे चुनाव पर नजर रखेंगी।

    काॅलेज आईडी या फीस की रसीद से डाल सकेंगे वोट

    डूसू चुनाव के लिए योग्य छात्र काॅलेज का आईडी कार्ड दिखाकर वोट डाल सकेंगे। प्रथम वर्ष के जिन छात्रों को आईडी कार्ड नहीं मिले हैं, वह फीस की रसीद के साथ आधार, पेन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस दिखाकर वोट डाल सकेंगे। दूसरे, तीसरे और चौथे वर्ष के छात्रों को मतदान के लिए काॅलेज आईडी दिखाना जरूरी होगा।

    कन्वेंशन सेंटर में होगी मतगणना

    मतदान के बाद सभी ईवीएम को सुरक्षित कर चुनाव आयोग को सौंप दिया जाएगा। मतों की गिनती पिछले वर्षों की तरह कन्वेंशन सेंटर में होगी।

    19 सितंबर को सुबह 9 बजे से मतों की गिनती शुरू की जाएगी। देर शाम नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। मतगणना सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगी।

    यह उम्मीदवार हैं मैदान में

    अध्यक्ष

    • अंजलि (आइसा-एसफआई)
    • अनुज कुमार (निर्दलीय)
    • आर्यन मान (एबीवीपी)
    • दिव्यांशु सिंह यादव (निर्दलीय)
    • जोसलीन चौधरी (एनएसयूआइ)
    • राहुल कुमार (निर्दलीय)
    • उमांशी (निर्दलीय)
    • योगेश मीना (दिशा)
    • अभिषेक कुमार (निर्दलीय)

    उपाध्यक्ष

    • गोविंद तंवर (एबीवीपी)
    • राहुल झांसला (एनएसयूआई)
    • सोहन कुमार (आइसा-एसफआई)

    सचिव

    • अभिनंदना (आइसा-एसफआई)
    • कबीर (एनएसयूआई)
    • कुणाल चौधरी (एबीवीपी)
    • मोहित (निर्दलीय)

    संयुक्त सचिव

    • अभिषेक कुमार (आइसा-एसफआई)
    • अक्षिता (इनसो)
    • अमिलिया एन वर्गीस (निर्दलीय)
    • दीपिका झा (एबीवीपी)
    • लवकुश भदाना (एनएसयूआई)

    यह भी पढ़ें- DUSU Chunav: 600 पुलिसकर्मी रखेंगे नजर, पहली बार बॉडी वॉर्न कैमरे और ड्रोन से होगी निगरानी