इंडिया गेट पर तौलिये में नाचने वाली लड़की कौन? वीडियो देख लोग बोले- 'Arrest Her'; दुर्गा पूजा पंडाल में भी मचा था बवाल
Model Girl Towel Dance लोग आज कल रील बनाने के चक्कर में किसी भी हद जा रहे हैं। वैसे तो आप आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई वायरल वीडियो देखते रहते हैं। लेकिन अब एक मॉडल को दिल्ली के इंडिया गेट पर डांस करते देखा गया है। यह मॉडल पहले दुर्गा पंडाल में पहने अपने कपड़ों को लेकर भी खूब ट्रोल हुई थी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोलकाता में दुर्गा पूजा के पंडाल में हॉट लुक में दिखी मॉडल एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। इस बार यह मॉडल दिल्ली के इंडिया गेट के सामने सफेद रंग के तौलिये में ठुमके लगाती नजर आ रही है। इस दौरान मॉडल का डांस देखने के लिए युवाओं की भीड़ गई। वहीं, कुछ युवाओं ने मॉडल के डांस को अपने कैमरे में भी कैद करने की कोशिश की।
'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के गाने पर डांस करती दिखी मॉडल
मॉडल को 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' फिल्म के गाने (मेरे ख़्वाबों में जो आए, आके मुझे छेड़ जाए) पर डांस करते देखा गया। लिप-सिंग करते हुए मॉडल को तौलिये और चप्पल में नाचते हुए देखकर टूरिस्ट भी हैरान रह गए। वहां मौजूद बच्चों ने भी मॉडल के डांस को देखा। इस दौरान कुछ युवा तो मॉडल के डांस को मुड़-मुड़ कर देखते नजर आए।
View this post on Instagram
दुर्गा पूजा के पंडाल में शॉर्ट कपड़े पहने दिखी थी मॉडल
कोलकाता की इस मॉडल को लोगों ने हाल ही में तब देखा, जब यह माॉडल सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई थी। दरअसल, यह मॉडल दुर्गा पूजा के पंडाल में शॉर्ट कपड़े पहन कर पहुंची थी, उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया था। इस दौरान उसके साथ उसकी दो सहेलियां भी थीं। उन्होंने भी इसी तरह शॉर्ट कपड़े ही पहने हुए थे।
View this post on Instagram
लोगों ने सोशल मीडिया पर जताई थी खूब नाराजगी
रील बनाने के चक्कर में इस मॉडल ने जो अजीबो-गरीब काम किया था, उसके लेकर वह सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुई थी। अधिकतर लोगों ने मॉडल को लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी भी जताई थी। इतना ही नहीं इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के बीच बहस भी छिड़ गई थी।
मॉडल ने अब फिर से कर डाली ऐसी ही हरकत
मॉडल ने रील बनाने के चक्कर में फिर से अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड की है, जिसमें वह दिल्ली में इंडिया गेट के सामने डांस करती दिखाई दे रही है। इस वीडियो को 22 घंटे में 13 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं, वीडियो को देखकर यूजर्स मजे भी खूब ले रहे हैं। कुछ यूजर्स ने यह भी लिखा है कि इसी गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें- Horror Tv Show: 554 एपिसोड तक चला था ये भूतिया टीवी शो, रात में टेलीकास्ट पर रोक लगाने की उठी थी मांग
खुद को मिस कोलकाता का दावा करती है मॉडल
मॉडल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद को मिस कोलकाता पेजेंट 2017 की विजेता होने का दावा किया है। साथ ही खुद को मॉडल, इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर बताया हुआ है।
यह भी पढ़ें- पिता की डांट से नाराज किशोरी ने कर डाला ऐसा कांड, पुलिस की जांच में खुला राज; हर कोई है हैरान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।