Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता की डांट से नाराज किशोरी ने कर डाला ऐसा कांड, पुलिस की जांच में खुला राज; हर कोई है हैरान

    Delhi News दिल्ली में अपने घर से भागी दो किशोरियों को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। दोनों अलग-अलग मामले हैं। बताया गया कि दोनों का कहीं पर पता नहीं चल रहा था लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो दोनों को बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने किशोरी से पूछताछ की तो उसने घर से भागने की सच्चाई उगल दी।

    By Rakesh Kumar Singh Edited By: Kapil Kumar Updated: Wed, 20 Nov 2024 03:23 PM (IST)
    Hero Image
    घर से भागी दो किशोरी को पुलिस ने किया बरामद। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। क्राइम ब्रांच के मानव तस्करी निरोधक दस्ता ने घर से भागी दो किशोरी को ढूंढकर स्थानीय पुलिस के जरिए उनके परिजनों को सौंप दिया है। लापता किशोरियों में एक के खिलाफ मयूर विहार और दूसरे के खिलाफ नेब सराय थाने में अपहरण का मामला दर्ज था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी विक्रम सिंह के मुताबिक, 12 नवंबर को एक व्यक्ति ने नेब सराय थाने में अपनी नाबालिग बेटी के बारे में लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दो दिन तक किशोरी का कोई अता पता नहीं चलने पर पुलिस ने मामले में अपहरण की धारा जोड़ दी थी।

    एसीपी अरुण चौहान व इंस्पेक्टर महिंदर लाल की टीम ने दिल्ली एनसीआर और हरियाणा के विभिन्न इलाकों में छापेमारी की, लेकिन वह नहीं मिली। बाद में गहन जांच के बाद किशोरी को कश्मीरी गेट इलाके से बरामद कर लिया गया।

    पीड़िता की तलाश के लिए कई सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच की गई और विभिन्न नंबरों के सीडीआर का विश्लेषण किया गया। बड़ी संख्या में लोगों से पूछताछ की गई। कड़ी मेहनत के कारण पीड़िता की बरामदगी संभव हो सकी। पूछताछ में पता चला कि लापता लड़की की अपने माता-पिता के साथ तीखी बहस हुई थी, जिससे वह घर से भाग कर एक दोस्त के पास रहने लगी थी।

    दूसरे मामले में नौ नवंबर एक व्यक्ति ने मयूर विहार थाने अपनी 15 साल की नाबालिग बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दो दिन तक किशोरी का कोई अता पता नहीं चलने पर पुलिस ने अपहरण की धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। स्थानीय पुलिस द्वारा उसे नहीं ढूंढ पाने पर क्राइम ब्रांच को जिम्मेदारी सौंपी गई।

    एसीपी अरुण चौहान व इंस्पेक्टर इना कुमारी की टीम ने जांच पड़ताल के बाद किशोरी को मयूर विहार फेज एक से बरामद कर लिया। इसे ढूंढने के लिए पुलिस टीम ने कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की और स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई, जिसके परिणामस्वरूप पुलिस को किशोरी को ढूंढने में सफलता मिली।

    पूछताछ में किशोरी ने बताया कि अपनी सहेली के कहने पर उसने अपना घर छोड़ दिया था और वह उसके साथ चिल्ला गांव, मयूर विहार फेज-एक में रहने लगी थी।