Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DU NCWEB 3rd Cut Off 2021: डीयू ने जारी किया एनसीवेब का तीसरा कटआफ

    जीसस एंड मैरी कालेज ने बीकाम का कटआफ सबसे अधिक 78 प्रतिशत जारी किया है। मैत्रेयी कालेज और दीन दयाल उपाध्याय कालेज ने 76 प्रतिशत कटआफ निर्धारित किया है। लक्ष्मीबाई कालेज भारती कालेज माता सुंदरी और विवेकानंद कालेज ने 74 प्रतिशत कटआफ जारी किया है।

    By Prateek KumarEdited By: Updated: Tue, 16 Nov 2021 10:56 AM (IST)
    Hero Image
    डीयू के अनुसार तीसरे कटआफ से 17 से 20 नवंबर रात 12 बजे तक दाखिला ले सकती हैं छात्राएं।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय ने नान कालेजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड यानी एनसीवेब का तीसरा कटआफ जारी कर दिया है। एनसीवेब में दिल्ली की छात्राओं को ही दाखिला दिया जाता है। छात्राएं तीसरे कटआफ से 17 से 20 नवंबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक दाखिला ले सकती हैं। डीयू प्रशासन ने बताया कि बीकाम और बीए प्रोग्राम के विभिन्न पाठ्यक्रमों का कटआफ जारी किया गया है। मिरांडा हाउस कालेज और हंसराज कालेज में सामान्य वर्ग की सीटें भर गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीएस एंड मैरी कालेज का कटआफ सबसे ज्यादा

    जीसस एंड मैरी कालेज ने बीकाम का कटआफ सबसे अधिक 78 प्रतिशत जारी किया है। मैत्रेयी कालेज और दीन दयाल उपाध्याय कालेज ने 76 प्रतिशत कटआफ निर्धारित किया है। लक्ष्मीबाई कालेज, भारती कालेज, माता सुंदरी और विवेकानंद कालेज ने 74 प्रतिशत कटआफ जारी किया है। बीकाम का सबसे कम कटआफ अदिति महाविद्यालय और भगिनी निवेदिता ने 69 प्रतिशत जारी किया है। मिरांडा हाउस कालेज, हंसराज और राजधानी कालेज में बीए प्रोग्राम (अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान) की सीटें भर चुकी हैं।

    झुग्गी सम्मान यात्रा में केंद्रीय मंत्री एसपीएस बघेल ने कहा- पीएम मोदी समझते हैं गरीबों की समस्या

    सबसे कम कटआफ अदिति महाविद्यालय एवं भगिनी निवेदिता का

    हालांकि, श्यामा प्रसाद मुखर्जी व दीन दयाल उपाध्याय कालेज ने इसी पाठ्यक्रम का कटआफ 77 प्रतिशत जारी किया है। जीसस एंड मैरी कालेज और भारती कालेज ने 76 प्रतिशत तय किया है। इस पाठ्यक्रम का सबसे कम कटआफ अदिति महाविद्यालय और भगिनी निवेदिता कालेज ने 68 प्रतिशत जारी किया है। बीए प्रोग्राम (इतिहास और राजनीति विज्ञान) का सबसे अधिक कटआफ दीन दयाल उपाध्याय कालेज ने 78 प्रतिशत और जीसस एंड मैरी कालेज ने 77 प्रतिशत जारी किया है।

    Air Pollution: हरियाली ही बचाएगी लाडले की सांसें, वायु प्रदूषण और वनों की कटाई से चार राज्यों के लोग चिंतित

    दिल्ली-एनीआर की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक