Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झुग्गी सम्मान यात्रा में केंद्रीय मंत्री एसपीएस बघेल ने कहा- पीएम मोदी समझते हैं गरीबों की समस्या

    केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपीएस बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीबों की समस्याओं को व्यक्तिगत रूप से समझते हैं। उन्होंने गांवों में शौचालय बनवाने का जो काम शुरू किया था उसका उद्देश्य महिलाओं का सम्मान व सुरक्षा था।

    By Prateek KumarEdited By: Updated: Tue, 16 Nov 2021 10:43 AM (IST)
    Hero Image
    गरीबों की समस्याएं समझते हैं प्रधानमंत्री: बघेल

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता की झुग्गी सम्मान यात्रा सोमवार को कस्तूरबा नगर, ग्रेटर कैलाश एवं मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्रों में पहुंची। आदेश गुप्ता ने इंदिरा कैंप, एंड्रयूजगंज, स्वामी नगर बस्ती, जगदंबा कैंप, गुल्लक वाली मस्जिद, चिराग दिल्ली और बेगमपुर बस्ती में झुग्गीवासियों से चर्चा की। उन्होंने नई दिल्ली जिलाध्यक्ष प्रशांत शर्मा को स्थानीय पदाधिकारियों की टीम बनाकर झुग्गीवासियों पर नियमित ध्यान देने का निर्देश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम समझते हैं गरीबों की समस्या

    यात्रा में शामिल केंद्रीय कानून राज्य मंत्री एसपीएस बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीबों की समस्याओं को व्यक्तिगत रूप से समझते हैं। उन्होंने गांवों में शौचालय बनवाने का जो काम शुरू किया था, उसका उद्देश्य महिलाओं का सम्मान व सुरक्षा था। एसपीएस बघेल ने कहा कि शौचालय के अभाव व लकड़ी का चूल्हा फूंकने से महिलाओं को कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता था। इन दोनों समस्याओं से पीएम नरेन्द्र मोदी ने मुक्ति दिलाई है।

    रंग ला रही भाजपा की मेहनत

    आदेश गुप्ता ने कहा कि झुग्गी सम्मान यात्रा की मेहनत रंग ला रही है, जिसका प्रमाण है यात्रा के दबाव में दिल्ली सरकार की ओर से झुग्गी बस्तियों में पानी के आरओ प्लांट लगाने की घोषणा। उन्होंने कहा कि वह यात्रा में रोज झुग्गीवासियों की पेयजल समस्या को उठा रहे हैं। इस कारण दिल्ली सरकार आरओ की घोषणा करने को बाध्य हुई। यह संघर्ष निरंतर जारी रहेगा। हम जल्द ही केजरीवाल सरकार को दिल्ली में आयुष्मान योजना, गरीब आवास योजना जैसी गरीब कल्याणकारी योजनाएं लागू करने के साथ ही मांग पर राशन कार्ड जारी करने के लिए भी बाध्य कर देंगे।

    इनकी रही मौजूदगी

    दिल्ली भाजपा के उपाध्यक्ष राजन तिवारी ने कहा कि सोमवार को पांच परिवारों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन एवं 30 परिवारों को सुनिधि योजना के तहत छोटे रोजगार ऋण दिलवाए गए। 500 झुग्गी परिवारों के मुखियाओं को सम्मान पत्र एवं साड़ियां दी गईं। यात्रा में भाजपा के प्रदेश महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह, प्रवक्ता हरीश खुराना, मोहन लाल गिहारा, बृजेश राय, पूजा सूरी, शुभेंदु अवस्थी, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ संयोजक सुशील चौहान, नई दिल्ली जिलाध्यक्ष प्रशांत शर्मा, पार्षद अनिल शर्मा, विनोद करोतिया, शिखा राय, नई दिल्ली जिला पदाधिकारी कंचन भाटिया एवं बबलू चौधरी आदि शामिल रहे।