Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DU के हिंदू कॉलेज, SRCC और सेंट स्टीफन कॉलेजों की डिमांड हाई, इन विषयों में कट-ऑफ सबसे ज्यादा

    By Agency Edited By: Sonu Suman
    Updated: Mon, 21 Jul 2025 04:30 PM (IST)

    दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज एसआरसीसी और सेंट स्टीफन कॉलेज 2025-26 सत्र के लिए बीए में पसंदीदा बने। CUET अंकों के आधार पर कट-ऑफ जारी किए गए। हिंदू कॉलेज में राजनीति विज्ञान के लिए सबसे ज्यादा 950.58 कट-ऑफ रहा। कॉमर्स में एसआरसीसी 917.43 के साथ शीर्ष पर है। सेंट स्टीफन कॉलेज विज्ञान पाठ्यक्रमों में गणित के लिए 834.08 कट-ऑफ के साथ आगे रहा।

    Hero Image
    डीयू में इस बार इन कॉलेजों की डिमांड हाई पर।

    पीटीआई, नई दिल्ली। हिंदू कॉलेज, श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) और सेंट स्टीफन कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए बीए के लिए पसंदीदा कॉलेज बनकर उभरा है, जहां क्रमशः मानविकी, वाणिज्य और विज्ञान विषयों में सबसे ज्यादा कट-ऑफ देखने को मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वविद्यालय ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के अंकों के आधार पर प्रत्येक पाठ्यक्रम और कॉलेज के लिए न्यूनतम आवंटन अंक (कट-ऑफ) सार्वजनिक कर दिए हैं। हिंदू कॉलेज ने इस साल सामान्य श्रेणी में बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान के लिए 1,000 में से 950.58 के साथ सबसे ज्यादा कट-ऑफ जारी किए।

    मानविकी पाठ्यक्रमों के लिए कट-ऑफ 900 से काफी ऊपर

    मानविकी स्ट्रीम में हिंदू कॉलेज में बीए प्रोग्राम (इतिहास राजनीति विज्ञान) के लिए 936.18, सेंट स्टीफंस कॉलेज में अंग्रेजी (ऑनर्स) के लिए 926.93, लेडी श्री राम कॉलेज में मनोविज्ञान (ऑनर्स) के लिए 926.53 और मिरांडा हाउस में राजनीति विज्ञान (ऑनर्स) के लिए 925.98 कट-ऑफ जारी किए हैं। अधिकांश शीर्ष मानविकी पाठ्यक्रमों के लिए कट-ऑफ 900 से काफी ऊपर है।

    किरोड़ीमल कॉलेज ने सबसे ज्यादा 883.99 कट-ऑफ जारी की

    कॉमर्स स्ट्रीम में, एसआरसीसी ने बीकॉम (ऑनर्स) के लिए 917.43 की सर्वाधिक कट-ऑफ के साथ अपना पुराना दबदबा बनाए रखा है। इसके बाद हिंदू कॉलेज 912.21, लेडी श्री राम कॉलेज 906.37 और हंसराज कॉलेज 901.71 पर रहे। इसी प्रोग्राम में सबसे कम आवंटन स्कोर जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज (सांध्य) का 683.38 रहा। बीकॉम प्रोग्राम में, किरोड़ीमल कॉलेज ने सबसे ज्यादा 883.99 कट-ऑफ जारी की, जबकि सबसे कम श्याम लाल कॉलेज (सांध्य) का रहा।

    विज्ञान पाठ्यक्रमों में, सेंट स्टीफंस कॉलेज गणित (ऑनर्स) के लिए 834.08 कट-ऑफ के साथ सबसे आगे रहा। जूलॉजी (ऑनर्स) के लिए हिंदू कॉलेज में 678.44 कट-ऑफ रहा, जबकि फिजिक्स (ऑनर्स) के लिए सेंट स्टीफंस में ही 578.76 कट-ऑफ सबसे ज्यादा रहा।

    विश्वविद्यालय ने 71,624 सीटों के लिए 93,166 सीटें आवंटित कीं

    स्नातक प्रवेश के लिए सीट आवंटन प्रक्रिया कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस-यूजी) के माध्यम से संचालित की जा रही है, जो CUET-UG स्कोर, आरक्षण और उम्मीदवारों की प्राथमिकता पर आधारित होती है। पहले चरण में, विश्वविद्यालय ने 71,624 सीटों के लिए 93,166 सीटें आवंटित कीं। यह आवंटन 69 कॉलेजों के 79 स्नातक कार्यक्रमों के लिए हुआ है।

    20 जुलाई की रात 9.40 बजे तक, आवंटित सीटों को स्वीकार करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 72,659 तक पहुंच गई। विश्वविद्यालय ने एक आधिकारिक अपडेट में बताया कि कॉलेजों ने इनमें से 14,939 आवेदनों को मंजूरी दे दी है। गौरतलब है कि आवंटन सूची जारी होने के पहले दो घंटों के भीतर ही 27,533 उम्मीदवारों ने अपने प्रस्ताव स्वीकार कर लिए थे।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में दूषित पानी की आपूर्ति! NGT ने CPCB से बिना जल बोर्ड को बताए सैंपल लेकर जांच करने को कहा