Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएड-एमएड के पहले सेमेस्टर के नतीजे आठ माह बाद भी नहीं घोषित, छात्र बोले- घरवाले कर रहे फेल होने का शक

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 05:56 PM (IST)

    दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग के बीएड और एमएड प्रथम वर्ष के छात्रों के परीक्षा परिणाम आठ महीने बाद भी घोषित नहीं हुए हैं। छात्रों ने कुलपति को पत्र लिखकर दिसंबर 2024 में हुई परीक्षाओं के परिणाम जल्द जारी करने की मांग की है। परिणाम में देरी से छात्रों में तनाव और पारिवारिक रिश्तों में अविश्वास बढ़ रहा है। छात्रावास न मिलने से आर्थिक समस्या भी आ रही है।

    Hero Image
    बीएड और एमएड के पहले सेमेस्टर के नतीजे आठ माह बाद भी नहीं घोषित

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग (सेंटर ऑफ एडवांस्ड स्टडी इन एजुकेशन) के बीएड और एमएड प्रथम वर्ष के छात्रों के परीक्षा परिणाम आठ महीने बाद भी जारी नहीं हो सके हैं। छात्रों ने कुलपति, रजिस्ट्रार और संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र भेजकर दिसंबर 2024 में हुई पहले सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम तुरंत घोषित करने की मांग की है। उनका कहना है कि माता-पिता उन पर शक कर रहे हैं कि वे फेल हो गए हैं और सच छुपा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोले, माता-पिता कर रहे शक

    छात्रों ने कहा कि परिणामों में अत्यधिक देरी से उनमें गहरी चिंता, तनाव और मानसिक दबाव बढ़ गया है। कई छात्रों के अनुसार, उनके माता-पिता अब उन पर परिणाम छिपाने का संदेह करने लगे हैं, जिससे परिवारों में अविश्वास और रिश्तों में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है।

    यह भी पढ़ें- अब डीयू में पीजी डिग्री के लिए सभी कोर्स के छात्रों को चाहिए होंगे 88 क्रेडिट्स, यूनिवर्सिटी प्रशासन का निर्णय

    पहले सेमेस्टर के नतीजे कब आएंगे

    छात्र वर्तमान में तीसरे सेमेस्टर में प्रवेश ले चुके हैं, लेकिन पहले के नतीजे न आने के कारण उन्हें हास्टल सीटें नहीं मिल पा रही हैं। मजबूरी में उन्हें बाहर किराए के मकानों या पीजी में रहना पड़ रहा है, जो कई छात्रों के लिए आर्थिक रूप से संभव नहीं है। छात्रों का कहना है कि अगर किसी विषय में सुधार (इम्प्रूवमेंट) की आवश्यकता हो, तो यह परीक्षा तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाओं के साथ दिसंबर में होगी।

    जल्द जारी करेंगे परिणाम

    इसलिए परिणाम समय से मिलना जरूरी है, ताकि वे अभी से तैयारी शुरू कर सकें और अच्छे अंक हासिल कर केंद्रीय विद्यालय संगठन और नवोदय विद्यालय समिति जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में शिक्षण पदों के लिए पात्रता बनाए रख सकें। डीयू की प्रवेश शाखा का कहना है कि तकनीकी समस्या के चलते परिणाम जारी नहीं हो सके हैं लेकिन दो से तीन दिन में परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय का आज से नया सत्र शुरू, नॉर्थ और साउथ कैंपस में फिर लौटी रौनक