Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय का आज से नया सत्र शुरू, नॉर्थ और साउथ कैंपस में फिर लौटी रौनक
Delhi University Orientation Program दिल्ली विश्वविद्यालय में आज से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो गई है। पहले दिन कॉलेजों में नए छात्रों का स्वागत किया गया। नार्थ और साउथ कैंपस में छात्र-छात्राओं की चहल-पहल रही। नए छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें उन्हें विश्वविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई। कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में आज से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो गई है। पहले दिन विभिन्न कॉलेजों और विभागों में नए छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
यूनिवर्सिटी के नार्थ और साउथ कैंपस में सुबह से ही छात्र-छात्राओं की चहल-पहल देखने को मिली।

नए छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें उन्हें विश्वविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था, पाठ्यक्रम, क्लब-समितियों और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई।
.jpeg)
अनुभवी छात्रों ने भी नए साथियों का स्वागत करते हुए उन्हें कैंपस की संस्कृति से परिचित कराया।

दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सुरक्षा, परिवहन और हेल्प डेस्क जैसी सुविधाओं को चुस्त-दुरुस्त रखा गया है।

कई कॉलेजों ने छात्रों के लिए एंटी-रैगिंग हेल्पलाइन और गाइडलाइन जारी की हैं, ताकि नया सत्र सौहार्दपूर्ण माहौल में शुरू हो सके।
नए सत्र की शुरुआत पर कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा,
"दिल्ली विश्वविद्यालय न केवल शिक्षा का केंद्र है, बल्कि यह जीवन मूल्यों, विचारों और सामाजिक जिम्मेदारी की पाठशाला भी है।"
कुल मिलाकर विश्वविद्यालय के पहले दिन एक नई ऊर्जा और उत्साह का वातावरण दिखाई दिया। आगामी दिनों में नियमित कक्षाएं शुरू होंगी और छात्र कालेज जीवन की नई यात्रा पर निकलेंगे।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।