Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DU में प्रवेश से वंचित रहे छात्रों के लिए आज है सुनहरा मौका, मिड एंट्री खुलने के बाद कर सकेंगे आवेदन

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 06:00 AM (IST)

    दिल्ली विश्वविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक प्रवेश प्रक्रिया में छूटे हुए छात्रों को एक और मौका दे रहा है। ‘कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस)-2025’ के तहत विश्वविद्यालय मिड एंट्री विंडो खोल रहा है जिसमें छात्र 10 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। यह उन विद्यार्थियों के लिए अवसर है जो पहले आवेदन नहीं कर पाए थे। सीटों की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध है।

    Hero Image
    डीयू में स्नातक प्रवेश से चूके छात्रों को मिड एंट्री के जरिये आज से मौका।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातक प्रवेश प्रक्रिया में प्रवेश लेने से चूक गए छात्रों को एक और मौका आज से मिलेगा। ‘कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस)-2025’ के तहत ऐसे छात्र विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रक्रिया का हिस्सा बन सकेंगे, जिन्हें पहले के राउंड में मौका नहीं मिल पाया था। डीयू की ओर से शुक्रवार को मिड एंट्री खोल दी जाएगी। जिसमें छात्र शेष बची सीटों में प्रवेश के लिए आवेदन कर पाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीयू शुक्रवार शाम पांच बजे अपनी प्रवेश वेबसाइट पर कालेजवार खाली सीटों की सूची जारी करेगा। इसके साथ ही मिड एंट्री के लिए आनलाइन आवेदन विंडो भी खोली जा रही है, जिसमें छात्र 10 अगस्त शाम 4:59 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए छात्रों को एक हजार का शुल्क देना होगा।

    यह कदम डीयू की समावेशी और छात्रों के हित में बनाई गई नीति का संकेत है। यह उन विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो या तो पूर्व में आवेदन नहीं कर सके थे या अन्य कारणों से अब तक दाखिले से वंचित रह गए थे।

    इन कालेजों में हैं सीटें खाली

    डीयू के दो राउंड की सीट आवंटन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, इसके बावजूद कुछ कालेजों में विज्ञान और बीकाम जैसे लोकप्रिय कोर्सों में सीटें खाली हैं, खासकर बाहरी परिसर के कालेजों में। मिड एंट्री के माध्यम से इन सीटों को भरा जाएगा।

    तीसरा राउंड और प्रदर्शन आधारित सीटें भी होंगी आवंटित

    मिड एंट्री विंडो बंद होने के बाद अगले सप्ताह से तीसरे राउंड की सीट आवंटन प्रक्रिया शुरू होगी। इसमें सामान्य प्रवेश के साथ-साथ प्रदर्शन आधारित प्रोग्रामों जैसे संगीत, बैचलर आफ फाइन आर्ट्स, शारीरिक शिक्षा और वार्ड कोटा के तहत भी पहली सीट आवंटन सूची जारी की जाएगी। आवंटन सूची के आधार पर छात्र 13 से 17 अगस्त तक अपनी सीट स्वीकार कर सकेंगे और 19 अगस्त तक शुल्क का भुगतान कर सकेंगे। साथ ही 15 अगस्त को ईसीए और स्पोर्ट्स कोटे के प्रवेश की सूची भी जारी की जाएगी।

    अब तक 70 हजार से अधिक दाखिले

    डीयू प्रशासन के अनुसार, कुल 71,624 स्नातक सीटों में से अब तक 70,000 से अधिक छात्रों को दाखिला मिल चुका है, जबकि 35,889 छात्र अपनी आवंटित सीट से संतुष्ट होकर उसे फ्रीज कर चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- Delhi Weather: बारिश थमने के बाद दिल्लीवाले उमस से परेशान, हीट इंडेक्स 41 डिग्री के पार; पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट