डीटीसी बस ने बाइक सवार को रौंदा, जोरदार टक्कर में गई युवक की जान; आरोपी ड्राइवर फरार
पूर्वी दिल्ली के मधु विहार में एक डीटीसी बस ने बाइक सवार मयंक खुराना को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मयंक नोएडा में नौकरी करते थे और ड्यूटी के लिए निकले थे। पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जबकि बस चालक फरार है। मृतक राम नगर एक्सटेंशन का निवासी था।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। मधु विहार इलाके में डीटीसी बस ने टक्कर मारकर एक बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। मृतक की पहचान मयंक खुराना के रूप में हुई है।
हादसे के वक्त बाइक सवार ने हेलमेट लगाया हुआ था। मधु विहार थाना ने शव को कब्जे में लेकर एलबीएस अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रख दिया है। मधु विहार थाना ने लापरवाही से मौत की धारा में प्राथमिकी की है।
मयंक अपने परिवार के साथ राम नगर एक्सटेंशन में रहते थे
मयंक अपने परिवार के साथ राम नगर एक्सटेंशन में रहते थे। परिवार में पत्नी, आठ साल की बेटी, पिता, मां व भाई है। वह नोएडा में एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे। मृतक के परिवार ने बताया कि मयंक करीक साढ़े नौ बजे अपनी बाइक से ड्यूटी के लिए निकले थे।
करीब 45 मिनट के बाद सूचना मिली कि टेल्को पाइंट फ्लाईओवर के पास डीटीसी की बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। बस का पहिया मयंक के सिर पर चढ़ा दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।