दिल्ली के लाजपत नगर में आवारा कुत्ते पर पत्थर उठाना पड़ा भारी, डॉग लवर ने हंगामा कर दंपती को पीटा
लाजपत नगर में एक दंपती को आवारा कुत्ते को पत्थर से डराना महंगा पड़ गया। आरोप है कि एक डॉग लवर पड़ोसी ने इस बात पर उनसे मारपीट की यह आरोप है। पीड़ित दंपती आइसक्रीम खाने निकले थे जब कुत्तों ने उन्हें घेरा था। पुलिस के पहुंचने पर भी आरोपी ने हंगामा किया। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, दक्षिण दिल्ली। दक्षिण-पूर्वी जिला के लाजपत नगर में आवारा कुत्ते पर पत्थर उठाना एक दंपती के लिए भारी साबित हो गया। आरोप है कि पत्थर उठाए देखकर पड़ोस के डॉग लवर ने दंपती के साथ मारपीट कर दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो डॉग लवर ने जमकर हंगामा किया। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने पुलिस को शिकायत दी है।
लाजपत नगर निवासी व्यक्ति ने ने बताया कि उनका भांजा अपनी पत्नी के साथ पास में रहता है। वह दोनों शुक्रवार रात को मेरे घर आए थे। वह दोनों गली में आइसक्रीम खाने जा रहे थे। कुछ दूर जाने पर आवारा कुत्ते ने उन्हें घेर लिया। इस पर भांजे ने कुत्ते को डराने के लिए पत्थर उठाया।
आरोप है कि पत्थर उठाते ही इलाके में रहने वाले डॉग लवर ने भड़क गए। वह कुत्ते को मारने की बात कह कर दंपती से मारपीट करने लगे। मामला को बढ़ता देख पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली वालों को खूंखार कुत्तों से मिलेगी राहत, द्वारका और बिजवासन में बनेगा डॉग शेल्टर सेंटर
यह भी पढ़ें- SC On Stray Dogs: 'बहुत दर्द झेला है...', सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बोले आवारा कुत्तों के हमलों के शिकार लोग
आवारा कुत्तों की समस्या पर आरडब्ल्यूए का कनॉट प्लेस में प्रदर्शन
उधर, आवारा कुत्तों की समस्या पर नई दिल्ली व दक्षिणी दिल्ली के आरडब्ल्यूए संगठनों ने कनॉट प्लेस के राजीव चौक सेंट्रल पार्क में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने “आवारा कुत्तों को हटाओ, देश बचाओ” जैसे नारे लगाए और सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि ‘आवारा कुत्ते सड़कों पर नहीं’ नीति होनी चाहिए। “सुप्रीम कोर्ट का निर्णय है कि नसबंदी और टीकाकरण के बाद आवारा कुत्तों को वहीं छोड़ दिया जाए, लेकिन नसबंदी के बाद भी कुत्तों की काटने की क्षमता कम नहीं होती। आज दिल्ली की सड़कों पर लगभग 10 लाख आवारा कुत्ते हैं और रोजाना 2,000 से अधिक काटने की घटनाएं हो रही हैं। इसका जिम्मा सुप्रीम कोर्ट लेगा या वे ‘कुत्ता प्रेमी’ जो अपने समर्थकों को सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के खिलाफ उकसा रहे हैं।
लाजपत नगर से गीता कालरा ने कहा कि उनके इलाके में कुत्तों की संख्या बहुत बढ़ गई है और रोज काटने की घटनाएं होती हैं। जब हम लोगों को खाना डालने से मना करते हैं, तो कुछ महिलाएं जो खुद को ‘कुत्ता प्रेमी’ कहती हैं, झगड़ा करने आ जाती हैं।
लोधी गार्डन समिति के चेयरमैन टोनी ने बताया कि पहले लोधी गार्डन में केवल 10 कुत्ते थे, अब उनकी संख्या बढ़कर 40 हो गई है। सुबह-शाम टहलने वालों में हमेशा डर बना रहता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।