Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों पर स्मार्ट कार्ड की कमी, DMRC ने अब लिया ये फैसला

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Tue, 18 Oct 2022 05:29 AM (IST)

    दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों पर इन दिनों स्मार्ट कार्ड की कमी हो गई है। इस वजह से यात्रियों को नया स्मार्ट कार्ड मिलने में परेशानी हो रही है। इसके मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) विभिन्न वेंडरों से 30 लाख नए स्मार्ट कार्ड खरीदेगा।

    Hero Image
    दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों पर स्मार्ट कार्ड की कमी, 30 लाख कार्ड खरीदेगा DMRC

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों पर इन दिनों स्मार्ट कार्ड की कमी हो गई है। इस वजह से यात्रियों को नया स्मार्ट कार्ड मिलने में परेशानी हो रही है। इसके मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) विभिन्न वेंडरों से 30 लाख नए स्मार्ट कार्ड खरीदेगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए स्मार्ट कार्ड आने पर अगले करीब साढ़े छह माह की जरूरतें पूरी हो जाएंगी। कोरोना से पहले मेट्रो में प्रतिदिन करीब 30 लाख यात्री सफर करते थे। मौजूदा समय में प्रतिदिन करीब 22 लाख यात्री सफर करते हैं। इनमें से 75 प्रतिशत यात्री यात्रा के लिए स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं।

    लाइन में लगने की जरूरत नहीं

    इसका फायदा यह है कि यात्रियों को टोकन के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ती। स्मार्ट कार्ड आनलाइन रिचार्ज की सुविधा होने के बाद इसके जरिये मेट्रो में किराया भुगतान की सुविधा और भी ज्यादा आसान हो गई है। सिर्फ 25 प्रतिशत यात्री ही टोकन से किराया भुगतान करते हैं।

    ये भी पढ़ें- Delhi Excise Policy: CBI मुख्यालय से नौ घंटे बाद बाहर निकले सिसोदिया, दिल्ली आबकारी नीति मामले में हुई पूछताछ

    कई स्टेशनों पर नहीं मिल रहे स्मार्ट कार्ड

    पिछले कुछ दिनों से कई स्टेशनों पर यात्रियों को स्मार्ट कार्ड नहीं मिल पा रहे हैं। इस वजह से उन्हें किसी अन्य स्टेशन से कार्ड खरीदना पड़ता है।सेमी कंडक्टर चिप न मिलने से देरी डीएमआरसी का कहना है कि दिल्ली मेट्रो के नेटवर्क में मौजूद सभी 286 स्टेशनों से प्रतिदिन करीब 14 हजार स्मार्ट कार्ड यात्रियों को जारी किए जाते हैं। यात्रियों की इस जरूरत को पूरा करने के लिए 20 दिन का स्टाक हमेशा रखा जाता है।

    अभी कुछ दिनों से स्मार्ट कार्ड में इस्तेमाल होने वाली सेमी कंडक्टर चिप मिलने में वेंडर को दिक्कत हो रही है। इस वजह से कुछ स्टेशनों पर स्मार्ट कार्ड की थोड़ी कमी महसूस की गई है। दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को अब तक कुल तीन करोड़ स्मार्ट कार्ड जारी किए हैं। मौजूदा जरूरतों को देखते हुए अगले कुछ माह में चरणबद्ध तरीके से 30 लाख स्मार्ट कार्ड खरीदे जाएंगे। ताकि स्टेशनों पर कार्ड की कमी न होने पाए।

    ये भी पढ़ें- दिल्ली नितेश हत्याकांड: पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन आरोपित, समय पर की होती कार्रवाई तो नहीं बढ़ता इलाके में तनाव