Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली नितेश हत्याकांड: पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन आरोपित, समय पर की होती कार्रवाई तो नहीं बढ़ता इलाके में तनाव

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Mon, 17 Oct 2022 10:23 PM (IST)

    मध्य जिले के रंजीत नगर में कुछ दिनों पहले नितेश नाम के युवक की हत्या करने के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान हुजैफा रहमान(20) और मो. अकदास उर्फ अबदास (21) अदनान के रूप में हुई है।

    Hero Image
    दिल्ली नितेश हत्याकांड में पुलिस ने गिरफ्तार किए तीन आरोपित।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। मध्य जिले के रंजीत नगर में कुछ दिनों पहले नितेश नाम के युवक की हत्या करने के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान हुजैफा रहमान(20), अदनान और मो. अकदास उर्फ अबदास (21) के रूप में हुई है। वहीं, मामले ने तूल भी पकड़ लिया है। हत्या के बाद से इलाके में तनाव को लेकर पुलिस बल भी तैनात है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समय पर होती कार्रवाई न होता यह सब

    कहा जा रहा है कि जिला पुलिस अगर समय पर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई कर देती तब यह मामला नहीं बढ़ता। कहीं न कहीं पुलिस की लापरवाही इलाके के लोगों में बढ़ते आक्रोश का कारण बनती जा रही है। रविवार को नितेश की मौत के बाद रंजीत नगर के आसपास के इलाके में बढ़ते तनाव को देखते हुए भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है।

    पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात

    दिल्ली पुलिस के अलावा पैरा मिलिट्री व रेपिड एक्शन फोर्स की तैनाती कर दी गई है। आला अधिकारी भी पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं। हालांकि मामले में आलोचना का सामना कर रही पुलिस ने सोमवार शाम को एक आरोपित अब्बास को पकड़ लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

    ये है मामला

    12 अक्टूबर की रात करीब साढ़े 12 बजे नितेश और उसके दोस्त आलोक व मोंटी इलाके में टहल रहे थे। इस दौरान सड़क से गुजर रहे बाइक सवार युवकों को उन्होंने तेज हार्न बजाने के लिए टोक दिया। आरोप है कि इस पर बाइक सवारों और उनके समर्थन में पास की मस्जिद से आई भीड़ ने लाठी डंडों से तीनों पर हमला बोल दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल हुए नितेश को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया था।

    उसके बाद थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी। नितेश के स्वजन का आरोप है कि जब वे शिकायत करने थाने पहंचे तो थानाध्यक्ष ने उनके साथ बुरा व्यवहार किया। जिससे सभी घर चले गए थे। जाम लगाने के बाद हरकत में आई पुलिस गत रविवार की सुबह नितेश की सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई।

    ये भी पढ़ें- Delhi Crime: भीड़ ने शख्स को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, हार्न बजाने से रोकने पर हुआ था विवाद

    लोगों के आक्रोश के बाद हरकत में आई पुलिस

    इससे आक्रोशित शादीपुर व आसपास के गांवों के रहने वाले जाट समुदाय के लोगों ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पटेल नगर चौराहे पर जाम लगा नारेबाजी की। नितेश की मौत को लेकर पंचायत में आगे की रणनीति तय करने की बात कही। उसके बाद पुलिस ने आनन फानन मुकदमे में हत्या की धारा जोड़ दी और आरोपितों को दबोचने के लिए छापेमारी शुरू कर दी। सोमवार को दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया।

    पुलिस ने शुरुआत में हल्के में लिया मामला

    बताया जा रहा है कि शुरू में पुलिस ने मामलों को बहुत हल्के में लिया। उन्हें लगा की यह मामूली घटना है, नितेश उपचार के बाद ठीक हो जाएगा। लेकिन, चार दिन बाद उसकी मौत हो जाने की जानकारी मिलने पुलिस जब तक कार्रवाई करती तब तक सभी आरोपित फरार हो गए थे। नितेश को आरोपितों ने अधमरा कर दिया था। बावजूद इसके पुलिस ने मुकदमे में हत्या के प्रयास की धारा नहीं लगाई थी।

    ये भी पढ़ें- Delhi: मनीष सिसोदिया ने एलजी को लिखा खत, कहा- बिगड़ती कानून व्यवस्था पर संज्ञान लेने की जरूरत

    स्वजन का आरोप भीड़ ने किया हमला

    मामले में उफीजा, अदनान और अब्बास केवल तीन को ही आरोपित बनाया गया है। पुलिस का कहना है कि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। फुटेज में ये तीन आरोपित ही दिखे हैं। लेकिन, नितेश के स्वजन और दोस्त इस पर सवाल उठा रहे हैं, उनका कहना है कि इन तीन के अलावा पास की मस्जिद से लड़कों की भीड़ आई थी। उन्होंने पांच आरोपितों के नाम पुलिस को बताए थे। इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।