Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: मनीष सिसोदिया ने एलजी को लिखा खत, कहा- बिगड़ती कानून व्यवस्था पर संज्ञान लेने की जरूरत

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Sun, 16 Oct 2022 08:18 PM (IST)

    Delhi Manish Sisodia Letter to LG दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखा है। उन्होंने एलजी से दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कहा है। उन्होंने हाल ही में दिल्ली में हुईं आपराधिक घटनाओं पर संज्ञान लेने के लिए कहा।

    Hero Image
    मनीष सिसोदिया ने एलजी को लिखा खत, कहा- बिगड़ती कानून व्यवस्था पर संज्ञान लेने की जरूरत

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखा है। उन्होंने एलजी से दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कहा है। उन्होंने हाल ही में दिल्ली में हुईं आपराधिक घटनाओं पर संज्ञान लेने के लिए कहा। उन्होंने बलजीत नगर की घटना के मद्देनजर कानून-व्यवस्था पर संज्ञान लेने की अपील की.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपमुख्यमंत्री ने एलजी को लिखे पत्र में कहा कि डिप्टी सीएम ने पत्र में कहा, "मैं आपका ध्यान दिल्ली में लगातार बिगड़ती जा रही कानून व्यवस्था की ओर दिलाना चाहता हूं। आपके संज्ञान में होगा के दिल्ली के बलजीत नगर में दो दिन पहले नीतीश नामक युवक की गुंडों ने दिनदहाड़े पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद से गुंडे फरार हैं और पुलिस परिवार को केवल उचित कार्रवाई की तसल्ली दे रही है। इस समय उसके परिवार पर क्या बीत रही होगी, यह सोचकर ही दिल दहल जाता है।"

    उपमुख्यमंत्री ने हाल ही में दिल्ली में हुईं घटनाओं का जिक्र करते हुए लिखा कि दिल्ली में इस महीने में ही जिस तरह क्या देखते हैं हो रही हैं वे दिल दहलाने वाली हैं।

    • पिछले ही हफ्ते सुंदर नगरी में एक 25 वर्षीय युवक मनीष की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी।
    • इसके पहले भी दशहरा के दिन मेला देख कर लौट रहे 17 साल के शिवम की जहांगीरपुरी में चाकू घोंप कर हत्या कर दी थी। मीडिया में मैंने पढ़ा कि हत्यारे इलाके में अपना दबदबा कायम करना चाहते थे, इसलिए उन्होंने इस मासूम को मार डाला।
    • इसके अलावा एक सप्ताह पहले ही दिल्ली के केंद्र विद्यालय परिसर में बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था।
    • इसी सप्ताह भलस्वा इलाके में इंस्टाग्राम पर फोलोअर बढ़ाने के लिए अपराधियों ने डबल मर्डर किया।

    ये भी पढ़ें- Delhi Excise Policy: सिसोदिया को CBI के समन के बाद बोले केजरीवाल- ये आजादी की दूसरी लड़ाई, वो आज के भगत सिंह

    अपराध की राजधानी बन गई है दिल्ली

    उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ऐसा लगता है कि दिल्ली अपराध की राजधानी बन गई है। अपराध में कानून व्यवस्था का कोई खौफ नहीं है। दिल्ली में कानून व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी संविधान ने आपको दी है। दिल्ली पुलिस सीधे आप को रिपोर्ट करती है। मेरा आपसे निवेदन है कि थोड़ा इस ओर ध्यान दिया जाए।

    ये भी पढ़ें- Delhi: शराब पीने के लिए पैसे न देने पर बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या, 8 सालों से जानता था आरोपित