Delhi Excise Policy: सिसोदिया को CBI के समन के बाद बोले केजरीवाल- ये आजादी की दूसरी लड़ाई, वो आज के भगत सिंह
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई (CBI) ने दिल्ली आबकारी नीति (2020-21) में घोटाले के मामले में समन भेजा है। इस पर आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया आज भगत सिंह हैं।

नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई (CBI) ने दिल्ली आबकारी नीति (2020-21) में घोटाले के मामले में समन भेजा है। इस पर आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया आज भगत सिंह हैं। सिसोदिया को सीबीआई ने सोमवार सुबह 11 बजे बुलाया गया है। इससे पहले भी सीबीआई ने उनके घर और संबंधित ठिकानों पर छापा मारा था और पूछताछ की थी।
डिप्टी सीएम के ट्वीट को सीएम अरविंद केजरीवाल ने रिट्वीट करते हुए कहा, "जेल की सलाखें और फांसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाए, ये आजादी की दूसरी लड़ाई है। मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह हैं। 75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला, जिसने गरीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी। करोड़ों गरीबों की दुआएं आपके साथ हैं।"
सीबीआई द्वारा समन भेजे जाने के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, "मेरे घर पर 14 घंटे CBI रेड कराई, कुछ नहीं निकला। मेरा बैंक लॉकर तलाशा, उसमें कुछ नहीं निकला। मेरे गांव में इन्हें कुछ नहीं मिला। अब इन्होंने सोमवार को 11 बजे मुझे सीबीआई मुख्यालय बुलाया है। मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा। सत्यमेव जयते।"
ये भी पढ़ें- Delhi: दमघोंटू हवा से दिल्ली-NCR बेहाल, रेड जोन में गाजियाबाद का लोनी, नोएडा की आबोहवा खराब
आबकारी नीति मामले में ईडी की भी कार्रवाई जारी
शराब घोटाला मामले में ईडी की टीम कुछ दिनों पहले ही दिल्ली, पंजाब और आंध्र प्रदेश में छापेमारी की थी। शराब घोटाला मामले में इन राज्यों में करीब 35 जगहों पर छापेमारी की गई। ED ने इस मामले में तीसरी बार छापेमारी की। अब तक करीब 100 ठिकानों पर छापेमारी हो चुकी है।
19 अगस्त को पड़े सिसोदिया के घर सहित कई ठिकानों पर सीबीआई के छापे
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई, CBI) ने 19 अगस्त को दिल्ली सरकार के आईएएस अधिकारी और दिल्ली के पूर्व आबकारी आयुक्त आर गोपी कृष्णा और सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 19 अन्य स्थानों पर छापेमारी की थी। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली की शराब नीति 2021 (Delhi Liquor Policy 2021) में अनियमितताओं के आरोप में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।