Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Crime: भीड़ ने शख्स को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, हार्न बजाने से रोकने पर हुआ था विवाद

    By Rakesh Kumar SinghEdited By: Prateek Kumar
    Updated: Sun, 16 Oct 2022 11:37 PM (IST)

    झगड़े में तीन युवकों ने लाठी-डंडे से दूसरे तीन युवकों पर ताबड़तोड़ व बेरहमी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल नितेश व आलोक को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था जहां उपचार के दौरान रविवार तड़के नितेश की मौत हो गई।

    Hero Image
    रंजीत नगर थानाक्षेत्र में मारपीट में एक युवक की मौत।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। रंजीत नगर इलाके में गली में हार्न बजाने से रोकने पर हुए विवाद में भीड़ ने एक युवक की हत्‍या कर दी। एक युवक घायल भी है, जिसे सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोगों का कहना है कि आरोपितों की भीड़ मस्जिद से निकली थी। सभी के पास लाठी, डंडे और राड थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक का नाम नितेश है, वह बजरंग दल से भी जुड़े हुए थे। पुलिस ने उफीजा, अदनान और अब्बास के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। घटना 12 अक्‍टूबर की है, पांच दिन बाद भी आरोपित पुलिस की पकड़ से दूर हैं। 

    20-25 लड़कों ने किया हमला

    जानकारी के अनुसार नितेश अपने परिवार के साथ शादीपुर गांव में रहते थे। उनके परिवार में मां कमलेश, छोटा भाई पुनीत है। उनके पिता विजय कुमार का सात वर्ष पहले निधन हो गया था। नितेश बजरंग दल से भी जुड़े हुए थे और सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेते रहते थे। बुधवार रात करीब 12.30 बजे नितेश मोहल्ले के ही रहने वाले अपने दोस्त आलोक के साथ मंदिर वाली गली में टहल रहे थे, तभी इलाके के ही रहने वाले उफीजा, अदनान और अब्बास बाइक से वहां पहुंचे और हार्न बजाने लगे।

    नितेश ने टोका तो आरोपित गाली-गलौज करने लगे। इसी बात पर नितेश, आलोक और मोंटी की उफीजा, अदनान और अब्बास से हाथापाई हो गई। कुछ ही देर बाद पास की मस्जिद से करीब 20-25 लड़के और वहां पहुंच गए। इसके बाद सभी ने नितेश, आलोक पर लाठी, डंडे और लोहे की राड से हमला कर दिया। हमले में नितेश व आलोक गंभीर रूप से घायल हो गए। 

    दोनों को घायल करने के बाद सभी मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में पहले नितेश को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया।

    पुलिस की अपील ना दें सांप्रदायिक रंग

    इस मामले में डीसीपी मध्य जिला श्वेता चौहान का कहना है कि दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। दोनों तरफ तीन-तीन युवक शामिल थे। घटना के बाद किसी का बयान दर्ज नहीं हो पाया, इसलिए रंजीत नगर थाना पुलिस ने डीडी एंट्री के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। घटना की सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि झगड़े की शुरुआत नितेश और आलोक ने की थी। नितेश और आलोक दोनों का पुराना आपराधिक रिकार्ड है। पुलिस का यह भी कहना है कि वारदात दो संप्रदायों का संघर्ष नहीं है। पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया कि इसे सांप्रदायिक रंग न दें।

    घटना के विरोध में लगाया जाम

    हत्या के विरोध में रविवार को लोगों ने पटेल नगर चौराहे पर जाम लगा दिया। हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने आरोपितों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है, साथ ही घटना के पांच दिन बीत जाने के बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए हैं। पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया।

    दिल्ली- एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक