Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Excise Policy: CBI मुख्यालय से नौ घंटे बाद बाहर निकले सिसोदिया, दिल्ली आबकारी नीति मामले में हुई पूछताछ

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Mon, 17 Oct 2022 09:07 PM (IST)

    दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता मनीष सिसोदिया 9 घंटे तक पूछताछ के बाद सीबीआई मुख्यालय से बाहर आ गए हैं। सीबीआई ने सिसोदिया से दिल्ली आबकारी नीति 2020-21 (Delhi Excise Policy) में घोटाले मामले में दूसरी बार पूछताछ की थी।

    Hero Image
    CBI मुख्यालय से नौ घंटे बाद बाहर निकले मनीष सिसोदिया, दिल्ली आबकारी नीति मामले में हुई पूछताछ

    नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) नेता मनीष सिसोदिया 9 घंटे तक पूछताछ के बाद सीबीआई मुख्यालय से बाहर आ गए हैं। सीबीआई ने सिसोदिया से दिल्ली आबकारी नीति 2020-21 (Delhi Excise Policy) में घोटाले मामले में दूसरी बार पूछताछ की थी। वह सोमवार करीब सुबह साढ़े 11 बजे सीबीआई के सामने पेश हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    17 अगस्त को मामले में दर्ज की गई थी FIR

    इस मामले में सीबीआई की ओर से 17 अगस्त को एफआइआर दर्ज की गई थी। वहीं 19 अगस्त को आरोपितों से संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। मामले की जांच के सिलसिले में आम आदमी पार्टी से जुड़े और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ओनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ विजय नायर को गिरफ्तार किया जा चुका है।

    हैदराबाद के अभिषेक बोइनपल्ली को किया गया गिरफ्तार

    जांच एजेंसी ने हैदराबाद के अभिषेक बोइनपल्ली को भी गिरफ्तार किया है, जो घोटाले में नामित अरुण पिल्लई का बिजनेस पार्टनर है। सीबीआई इंडो स्प्रिट के मालिक समीर महेंद्रू, बड्डी रिटेल के निदेशक अमित अरोड़ा, इंडिया अहेड न्यूज के एमडी मूथा गौतम समेत कई आरोपितों और अन्य लोगों से पूछताछ कर चुकी है।

    19 अगस्त को छापे के दौरान हुई थी शुरुआती पूछताछ

    इसी मामले में समीर महेंद्रू को ईडी गिरफ्तार कर चुकी है। ईडी घोटाले में हुई मनी लांड्रिंग की अलग से जांच कर रही है। सीबीआई के अधिकारी ने बताया कि 19 अगस्त की छापेमारी के दौरान सिसोदिया से उनके घर पर ही पूछताछ की गई थी। कुछ आरोपितों की गिरफ्तारी और अन्य लोगों से पूछताछ के बाद घोटाले की तस्वीर काफी हद साफ हो गई है।

    ये भी पढ़ें- मनीष सिसोदिया के रोड शो पर भाजपा का तंज, संबित पात्रा ने कहा - जैसे उन्होंने जीत लिया भ्रष्टाचार का विश्व कप