Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro: मेट्रो यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 30 लाख नए स्मार्ट कार्ड खरीदेगा DMRC

    By Ranbijay Kumar SinghEdited By: Pradeep Kumar Chauhan
    Updated: Mon, 17 Oct 2022 09:34 PM (IST)

    Delhi Metro मौजूदा समय में प्रतिदिन करीब 22 लाख यात्री मेट्रो में सफर करते हैं। इनमें से 75 प्रतिशत यात्री स्मार्ट कार्ड के जरिये मेट्रो में सफर करते हैं। इसका फायदा यह है कि यात्रियों को टोकन के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ती।

    Hero Image
    Delhi Metro: नए स्मार्ट कार्ड आने पर अगले करीब साढ़े छह माह की जरूरतें पूरी हो जाएंगी।

    नई दिल्ली [रणविजय सिंह ]। Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों पर इन दिनों स्मार्ट कार्ड की कमी हो गई है। इस वजह से यात्रियों को नया स्मार्ट कार्ड मिलने में परेशानी हो रही है। इसके मद्देनजर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) विभिन्न वेंडरों से 30 लाख नए स्मार्ट कार्ड खरीदेगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नए स्मार्ट कार्ड आने पर अगले करीब साढ़े छह माह की जरूरतें पूरी हो जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    75 प्रतिशत यात्री स्मार्ट कार्ड के जरिये मेट्रो में करते हैं सफर

    कोरोना से पहले मेट्रो में प्रतिदिन करीब 30 लाख यात्री सफर करते थे। मौजूदा समय में प्रतिदिन करीब 22 लाख यात्री मेट्रो में सफर करते हैं। इनमें से 75 प्रतिशत यात्री स्मार्ट कार्ड के जरिये मेट्रो में सफर करते हैं। इसका फायदा यह है कि यात्रियों को टोकन के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ती। स्मार्ट कार्ड आनलाइन रिचार्ज की सुविधा होने के बाद इसके जरिये मेट्रो में किराया भुगतान की सुविधा और भी ज्यादा आसान हो गई है। सिर्फ 25 प्रतिशत यात्री ही टोकन से किराया भुगतान करते हैं।

    कई स्टेशनों पर यात्रियों को स्मार्ट कार्ड की कमी

    पिछले कुछ दिनों से कई स्टेशनों पर यात्रियों को स्मार्ट कार्ड नहीं मिल पा रहे हैं। इस वजह से यात्रियों को किसी अन्य स्टेशन से कार्ड खरीदना पड़ता है।डीएमआरसी का कहना है कि दिल्ली मेट्रो के नेटवर्क में मौजूद सभी 286 स्टेशनों से प्रतिदिन करीब 14 हजार स्मार्ट कार्ड यात्रियों को जारी किए जाते हैं। यात्रियों की इस जरूरत को पूरा करने के लिए 20 दिन का स्टाक हमेशा रखा जाता है।

    अभी तक कुल तीन करोड़ स्मार्ट कार्ड जारी

    अभी कुछ दिनों से स्मार्ट कार्ड में इस्तेमाल होने वाली सेमी कंडक्टर चिप मिलने में वेंडर को दिक्कत हो रही है। इस वजह से कुछ स्टेशनों पर स्मार्ट कार्ड की थोड़ी कमी महसूस की गई है। दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों को अब तक कुल तीन करोड़ स्मार्ट कार्ड जारी किए हैं। मौजूदा जरूरतों को देखते हुए अगले कुछ माह में चरणबद्ध तरीके से 30 लाख स्मार्ट कार्ड खरीदे जाएंगे। ताकि स्टेशनों पर कार्ड की कमी न होने पाए।

    ये भी पढ़ें- Dengu Case: राजधानी दिल्ली में 1500 पार पहुंचा डेंगू का आंकड़ा, एक सप्ताह में मिले 314 नए मरीज

    ये भी पढ़ें- Delhi News: सीएक्यूएम का दावा, पिछले साल की तुलना में आधी जली इै इस बार पराली, दिल्ली में महज दो मामले