नोएडा में ये चार दिन रहेगा डायवर्जन, एडवाइजरी जारी, घर से निकलने से पहले देखें रूट; नहीं तो होगी भारी परेशानी
Noida Traffic Diversion गणतंत्र दिवस परेड रिहर्सल और परेड के मद्देनजर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जिले में रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। 22 जनवरी से 26 जनवरी तक होने वाले डायवर्जन की जानकारी यहां देखें। साथ ही वैकल्पिक मार्गों की भी जानकारी दी गई है। घर से निकलने से पहले देखें कौन सा रास्ता खुला और कौन सा बंद रहेगा।

जागरण संवाददाता, नोएडा।Noida Traffic Diversion: यातायात पुलिस ने दिल्ली में गणतंत्र दिवस फुल ड्रेस परेड रिहर्सल व गणतंत्र दिवस परेड को लेकर जिले में रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। लोगों से 22 जनवरी से 26 जनवरी कार्यक्रम समाप्ति तक समय-समय पर होने वाले डायवर्जन प्लान का पालन करने की अपील की है।
डीसीपी यातायात लाखन सिंह यादव (Noida Police) ने बताया कि 22 जनवरी रात 10 बजे से 23 जनवरी तक कार्यक्रम समाप्ति तक व 25 जनवरी की रात 10 बजे से 26 जनवरी (Republic Day parade) को कार्यक्रम समाप्ति तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा। गौतमबुद्ध नगर से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर गंतव्य तक जाने वाले मालवाहक (भारी, मध्यम व हल्के) वाहनों का सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली (Delhi Traffic Diversion) राज्य में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
आपातकालीन वाहनों को मिलेगी छूट
डायवर्जन के अलावा परिस्थितियों को देख अन्य वाहनों का डायवर्जन (Traffic Diversion) भी हो सकता है। डायवर्जन के वक्त आपातकालीन वाहनों को सकुशल गंतव्य को भेजा जाएगा। वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
ये है डायवर्जन प्लान
- चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर गंतव्य जाने वाले वाहन चिल्ला रेड लाइट से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर जा सकेंगे।
- डीएनडी (बॉर्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर गंतव्य जाने वाले वाहन डीएनडी टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर जा सकेंगे।
- कालिंदी कुंज यमुना (बार्डर) से दिल्ली राज्य में प्रवेश कर गंतव्य जाने वाले वाहन यमुना नदी से पहले अंडरपास तिराहा से डायवर्ट होंगे, जो नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर अन्यत्र जाने वाले वाहन फलैदा कट, रबुपुरा से सर्विस रोड होकर, गलगोटिया, गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी से होते हुए पुस्ता तिराहे से होंडा सीएल चौक से कस्बा कासना से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- यमुना एक्सप्रेसवे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होकर दिल्ली राज्य में प्रवेश कर गंतव्य को जाने वाले वाहन जीरो प्वाइंट से परीचौक की ओर डायवर्ट होंगे। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।