नोएडा एयरपोर्ट से जल्द जुडे़गा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, रफ्तार भरते दिखेंगे वाहन; आ गया अपडेट
Delhi Mumbai Expressway Connectivity नोएडा एयरपोर्ट से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाली 31 किलोमीटर लंबी लिंक रोड का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इस सड़क के बन जाने से नोएडा ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद के बीच आवाजाही बिल्कुल आसान हो जाएगी। साथ ही हरियाणा से सीधे एयरपोर्ट पर पहुंचा जा सकेगा। एक क्लिक में पढ़िए इससे संबंधित पूरा अपडेट।

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। एनसीआर में हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच आवाजाही के लिए नया विकल्प तैयार हो चुका है। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे को नोएडा एयरपोर्ट से कनेक्टिविटी के लिए 31 किमी लंबी लिंक रोड का काम अंतिम चरण में हैं।
बीच में बने पुल और संपर्क रोड को जोड़ने का काम चल रहा है। अप्रैल में एयरपोर्ट के शुरू होने से पहले यह काम पूरा हो जाएगा। लिंक रोड और यमुना एक्सप्रेस (Yamuna Express) वे को जोड़ने को बनाए गए इंटरचेंज का निर्माण पूरा होने के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण से इसकी अनापत्ति के लिए आवेदन किया है।
इनको मिलेगा लाभ
नोएडा, ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद के लिए अभी दिल्ली होकर या पेरिफेरल एक्सप्रेस वे होकर आवाजाही का विकल्प है। इसमें दूरी व समय अधिक लगता है, लेकिन नोएडा एयरपोर्ट की दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से कनेक्टिविटी के लिए बल्लभगढ़ से जेवर तक बनाई जा रही लिंक रोड से आवाजाही के लिए एक और विकल्प मिलने जा रहा है।
लिंक रोड से हरियाणा की ओर से सीधे एयरपोर्ट पर पहुंचा जा सकेगा। इसके साथ ही नोएडा ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद के बीच आवाजाही करने वालों के लिए भी रास्ता आसान हो जाएगा। 31 किमी लंबे इस मार्ग का आठ किमी हिस्सा उत्तर प्रदेश व शेष हरियाणा में है।
एएआई में आवेदन कर इंटरचेंज के लिए मांगी अनापत्ति-NHAI
यमुना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया का कहना है कि लिंक रोड के बीच में जगह-जगह पुल बनाए गए हैं। पुल से सड़क को जोड़ने का काम हो रहा है। अप्रैल में एयरपोर्ट शुरू होने से पहले इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। यमुना एक्सप्रेस वे पर एनएचएआई द्वारा दो सौ करोड़ की लागत से बनाए गए हैं।
चार लूप के इंटरचेंज का निर्माण पूरा हो चुका है। एनएचएआई ने एएआई में आवेदन कर इंटरचेंज के लिए अनापत्ति मांगी है। ताकि विमान के मार्ग में इंटरचेंज की ऊंचाई के कारण किसी तरह तरह की तकनीकी बाधा पैदा न हो।
साठ मीटर चौड़ी सड़क से कनेक्टिविटी के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू हो गया है। एयरपोर्ट शुरू होने से पहले साठ मीटर चौड़ी सड़क के दो किमी हिस्से का निर्माण भी पूरा हो जाएगा।
इससे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद से आने जाने वाले वाहन सुगमता से एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगे। फरीदाबाद, बल्लभगढ़ से भी नोएडा एयरपोर्ट पहुंचना आसान हो जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।