नोएडा एयरपोर्ट के पास मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क की योजना पर संकट के बादल, ये है बड़ा कारण
Multi Modal Logistic Park नोएडा एयरपोर्ट के पास बनने वाले मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक पार्क की योजना खटाई में पड़ सकती है। यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा। टप्पल में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क योजना खटाई में पड़ सकती है। यमुना प्राधिकरण (यीडा) के अधिसूचित क्षेत्र में धड़ल्ले से आवासीय भूखंड की रजिस्ट्री हो रही हैं। प्राधिकरण ने अलीगढ़ जिला प्रशासन को आवासीय श्रेणी में होने वाली रजिस्ट्री पर रोक लगाने के लिए पत्र लिखा है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida Airport) के बेहद नजदीक होने के कारण यमुना प्राधिकरण ने टप्पल में मल्टी माडल लाजिस्टिक पार्क की योजना तैयार की है। पहले चरण में दो सौ एकड़ में इसके विकासकर्ता चयन के लिए जल्द ही निविदा जारी होने जा रही है। इसमें 12 वेयरहाउस, छह गोदाम बनेंगे।
यह परियोजना 640 करोड़ की है। लेकिन आसपास के अधिसूचित क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध कालोनी बस रही हैं। अतिक्रमण को देखते हुए प्राधिकरण ने टप्पल में अधिसूचित शेष 1720 एकड़ जमीन के अधिग्रहण का प्रस्ताव भी अलीगढ़ जिला प्रशासन को भेज दिया है। लेकिन अधिसूचित क्षेत्र में हो रही रजिस्ट्री ने प्राधिकरण की नींद उड़ा दी है।
दरअसल क्षेत्र में छोटे-छोटे भूखंडों की रजिस्ट्री की जा रही है। यह रजिस्ट्री आवासीय श्रेणी में की जा रही है। इससे इस क्षेत्र में आवासीय भवन बनाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में प्राधिकरण को काफी मुश्किल होगी। आवासीय श्रेणी में रजिस्ट्री होने से भूखंड मालिकों को वहां से हटाना मुश्किल हो जाएगा।
मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क योजना ( Multi Modal Logistic Park Yojana) खटाई में पड़ जाएगी। प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह का कहना है कि अधिसूचित क्षेत्र में आवासीय भूखंड श्रेणी में रजिस्ट्री पर रोक लगाने के लिए अलीगढ़ जिला प्रशासन से आग्रह किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।