Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डायरेक्टर सनोज मिश्रा रेप केस में गिरफ्तार, कुंभ मेले की वायरल गर्ल मोनालिसा को दिया था फिल्म का ऑफर

    By Agency Edited By: Kapil Kumar
    Updated: Mon, 31 Mar 2025 02:04 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस ने डायरेक्टर सनोज मिश्रा को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। उन पर एक छोटे शहर की लड़की के साथ कई बार दुष्कर्म करने का आरोप है जो हीरोइन बनने की ख्वाहिश रखती थी। आगे विस्तार से जानिए आखिर डायरेक्टर से जुड़ा यह पूरा मामला क्या है।

    Hero Image
    निर्देशक सनोज मिश्रा को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया गया है। जागरण फोटो

    एएनआई, नई दिल्ली। महाकुंभ मेले की वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म का ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा (Film Director Sanoj Mishra) को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

    दुष्कर्म के मामले में किया गया गिरफ्तार

    बताया गया कि मोनालिसा को अपनी फिल्म में रोल ऑफर करने वाले निर्देशक सनोज मिश्रा को दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा उनकी जमानत याचिका खारिज किए जाने के बाद यह गिरफ्तारी हुई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड़की के साथ कई बार दुष्कर्म करने का आरोप

    दिल्ली पुलिस के अनुसार, खुफिया जानकारी जुटाने और तकनीकी निगरानी के बाद दिल्ली पुलिस ने सनोज मिश्रा को गिरफ्तार किया। आरोप है कि उन्होंने एक छोटे शहर की लड़की के साथ कई बार दुष्कर्म किया, जो हीरोइन बनने की ख्वाहिश रखती थी।

    लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थी युवती

    फिल्मों में काम दिलाने और शादी करने का वादा करने पर युवती आरोपित के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थी, लेकिन न तो उसे फिल्मों में काम मिला और न ही आरोपित शादी करने के लिए तैयार हुआ। कुछ समय से दूरी बनाने की कोशिश करने पर युवती ने सनोज मिश्रा के खिलाफ नबी करीब थाने में दुष्कर्म, मारपीट, गर्भपात कराने व जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया। 

    पुलिस ने जांच के बाद रविवार को गाजियाबाद से फिल्म डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया। उसे तीस हजारी कोर्ट में पेश करने के बाद तिहाड़ जेल भेज दिया गया है। 

    शादी करने के अपने वादे से मुकर गया

    डीसीपी मध्य जिला एम हर्ष वर्धन का कहना है कि 18 फरवरी को युवती ने नबी करीम थाने में शिकायत कर आरोप लगाया कि सनोज मिश्रा चार वर्षों से उसके साथ मुंबई में लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहा था। सनोज ने उसे तीन बार गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया। 18 फरवरी को भी आरोपी ने दिल्ली में उसे नबी करीम के शिवा होटल में लेजाकर शारीरिक संबंध बनाए। बाद में वह उससे शादी करने के अपने वादे से मुकर गया। 

    युवती ने कोर्ट में धारा 164 के तहत बयान में भी आरोपों का समर्थन किया। इसके बाद जांच कर पुलिस ने मुजफ्फरनगर से गर्भपात से संबंधित मेडिकल दस्तावेज एकत्र किए। उधर, दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा सनोज मिश्रा की जमानत याचिका खारिज कर देने पर रविवार को उसे गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया। 

    यह भी पढ़ें- नौकरी के नाम पर सवा लाख लोगों को ठग चुका है गैंग, दो युवतियों समेत चार गिरफ्तार, तरीका जान… पुलिस भी हैरान

    पुलिस का कहना है कि आरोपित शादीशुदा है और वह परिवार के साथ मुंबई में रहता है। वैसे मूलरूप से वह यूपी के बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ गांव का रहने वाला है। आरोपित ने अभिनेता निर्मल पांडे के साथ काम किया है। उसने काशी टू कश्मीर, राम की जन्मभूमि, शशांक आदि कई फिल्में बनाई हैं। महाकुंभ के दौरान सोशल मीडिया के जरिये सुर्खियों में आईं राजस्थान की माला बेचनी वाली युवती मोनालिसा को लेकर सनोज मिश्रा ने द डायरी आफ 2025 फिल्म बनाने का एलान किया था।

    यह भी पढ़ें- Gurugram Murder: काम की तलाश में निकले श्रमिक की पीट-पीट कर हत्या, कार सवार आरोपी फरार; तलाश में जुटी पुलिस