Gurugram Murder: काम की तलाश में निकले श्रमिक की पीट-पीट कर हत्या, कार सवार आरोपी फरार; तलाश में जुटी पुलिस
गुरुग्राम के पटौदी चौक पर काम की तलाश में खड़े एक श्रमिक की सोमवार दोपहर पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं डीएलएफ फेस एक थाना क्षेत्र के सेक्टर 42 अंडरपास में रविवार रात ऑटो पलटने से एक शख्स की मौत हो गई।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। पटौदी चौक के पास लेबर चौक पर काम की तलाश में खड़े एक श्रमिक की सोमवार दोपहर पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। शिवाजी नगर थाना पुलिस ने हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
मृत श्रमिक की पहचान मूल रूप से रेवाड़ी के ढाणी कोल्हाना गांव निवासी 29 वर्षीय अमित के रूप में की गई। इनके भाई ने शिवाजी नगर थाने में अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया। भाई ने बताया कि अमित गुरुग्राम के पटौदी चौक के पास रहकर श्रमिक का काम करते थे।
आरोपित कार सवार ने अमित से की मारपीट
सोमवार सुबह वह काम की तलाश में लेबर चौक पर गए थे। आसपास के लोगों ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे कार से एक व्यक्ति श्रमिकों को काम के लिए लेने के लिए आया। इसी दौरान उस व्यक्ति से अमित की बहस हो गई। आरोपित कार सवार व्यक्ति ने अपने अन्य साथियों को मौके पर बुलाकर अमित से मारपीट की। बेहोश होने पर आरोपित वहां से फरार हो गए।
घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरे की हो रही जांच
सूचना पर पहुंची पुलिस घायल अमित को सिविल अस्पताल ले गई। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ऑटो पलटने से एक शख्स की मौत
डीएलएफ फेस एक थाना क्षेत्र के सेक्टर 42 अंडरपास में रविवार रात 11 बजे तेज रफ्तार ऑटो पलट गया। हादसे में ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। मृत व्यक्ति की पहचान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के सिकता गांव निवासी साजिद अंसारी के रूप में की गई। उनकी पत्नी रुखसाना ने थाने में ऑटो चालक के विरुद्ध केस दर्ज कराया।
पत्नी ने बताया कि वह परिवार के साथ दिल्ली के कापसहेड़ा गांव में किराये से रहती हैं। इनके पति साजिद गुरुग्राम में श्रमिक का काम करते थे। रविवार को भी वह गुरुग्राम काम करने गए थे। जब देर रात तक वापस नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू की। इसके बाद पुलिस की तरफ से उन्हें हादसे में साजिद की मौत की सूचना मिलीं। जब वह गुरुग्राम के सिविल अस्पताल पहुंची तो यहां राजेंद्र नाम का व्यक्ति मिला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।