Gurugram Crime: मांस सप्लाई मामले में पांचवां आरोपित गिरफ्तार, दंपती और दोनों डिलीवरी ब्वाय भेजे गए जेल
गुरुग्राम की ग्लोबल हाइट्स सोसायटी से मांस सप्लाई करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार सुबह दो डिलीवरी बॉय और एक दंपती को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि दंपती नूंह के रोजकामेव से मांस लाकर गुरुग्राम के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई कर रहे थे। सोमवार को पुलिस ने रोजकामेव से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। धुनेला स्थित ग्लोबल हाइट्स सोसायटी के फ्लैट से मांस की सप्लाई के मामले में भोंडसी थाना पुलिस ने रविवार सुबह पकड़े गए दोनों डिलीवरी ब्वाय व आरोपित दंपती को कोर्ट में पेश किया। यहां से सभी को जेल भेज दिया गया। वहीं दंपती से पूछताछ के बाद इस मामले में रोजकामेव से मांस की सप्लाई करने के मामले में एक और आरोपित को सोमवार को गिरफ्तार किया। इसे दो दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
धुनेला स्थित ग्लोबल हाइट्स सोसायटी के गेट से बाहर जाते समय रविवार सुबह पांच बजे स्विगी कंपनी की टी-शर्ट व जैकेट पहने दो डिलीवरी ब्वाय को पकड़ा गया था। इनकी पहचान सोहना निवासी सद्दाम व मुकलेश्वर के रूप में की गई। गेट पर तैनात सुरक्षा गार्डों ने जब इनके बैग की जांच की तो करीब 50 किलो मांस बरामद किया गया।
सोसायटी के ही फ्लैट संख्या 5804 से मांस की सप्लाई
सूचना पर पहुंची भोंडसी थाना पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो पता चला कि सोसायटी के ही फ्लैट संख्या 5804 से मांस की सप्लाई हो रही थी। इस फ्लैट में रहने वाले दंपती को भी इस मामले में पकड़ा गया। इनकी पहचान मुख्तार हुसैन और अनवारी खातून के रूप में की गई। पूछताछ में पता चला कि दंपती नूंह के रोजकामेव से मांस लेकर आए थे। इन्हें दो डिलीवरी ब्वाय के माध्यम से गुरुग्राम के अलग-अलग इलाकों में भेजा जा रहा था।
कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया
दंपती से पूछताछ के बाद थाना पुलिस ने नूंह के रोजकामेव में छापेमारी कर एक और आरोपित को सोमवार को धर दबोचा। इसकी पहचान रोजकामेव निवासी असगर के रूप में की गई। फिलहाल इसे कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। इससे प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि यह रोजकामेव से मांस की सप्लाई में शामिल था। रिमांड के दौरान इससे इसके गिरोह के बारे में भी जानकारी ली जाएगी।
सीसीटीवी कैमरे और फोन का रिकॉर्ड खंगालेगी पुलिस
सोसायटी से पकड़े गए आरोपित दंपती ने पूछताछ में बताया कि वह पहली बार ही रोजकामेव से मांस लेकर आए थे। हालांकि, उनकी यह कहानी पुलिस के गले नहीं उतर रही है। थाना पुलिस इसकी जांच के लिए उनके फोन के काल रिकॉर्ड और सोसायटी के गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच करेगी। इससे यह पता चलेगा कि दंपती इससे पहले कितनी बार मांस ला चुके थे। फोन रिकॉर्ड से इनके आरोपितों से संपर्कों के बारे में जानकारी मिल सकेगी।
सोसायटी के गेट पर गहन तलाशी शुरू
ग्लोबल हाइट्स सोसायटी के फ्लैट से मांस की सप्लाई होने का मामला सामने आने के बाद रविवार से ही सोसायटी के गेट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। गार्डों की संख्या बढ़ाने के साथ ही इस गेट से अंदर जाने और बाहर जाने वाले लोगों के सामान की गहनता से जांच की जा रही है। उनके वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है।
मांस सप्लाई के मामले में रविवार को पकड़े गए चारों आरोपितों को जेल भेज दिया गया। इनसे पूछताछ के बाद एक और आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। इसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। - सुरेंद्र सिंह, एसीपी बादशाहपुर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।