Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram News: लापरवाही बरतने के आरोप में तीन पुलिसकर्मी निलंबित, जेल मैन्युअल उल्लंघन का है मामला

    Updated: Mon, 31 Mar 2025 08:09 PM (IST)

    गुरुग्राम के सिविल अस्पताल में भोंडसी जेल से लाए गए एक कैदी को इलाज के दौरान सुरक्षा में लापरवाही बरतने के मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। आरोप है कि एस्कार्ट गार्ड में तैनात सिपाहियों ने कैदी को जेल नियमावली के विरुद्ध सुविधाएँ प्रदान कीं। मामले की जाँच के बाद तीनों सिपाहियों पर कार्रवाई की गई है।

    Hero Image
    कैदी की सुरक्षा में चूक, तीन पुलिसकर्मी निलंबित।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सिविल अस्पताल में भोंडसी जेल से लाए गए कैदी को इलाज के दौरान सुरक्षा में छूट देने का मामला सामने आया है। बीते दिनों मामला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचने पर सोमवार को सुरक्षा ड्यूटी में तैनात एस्कार्ट गार्द के तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार तीनों आरोपित सिपाहियों के खिलाफ सेक्टर 10 थाने में संबंधित धाराओं में केस भी दर्ज किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस सूत्रों के अनुसार भोंडसी जेल में बंद कैदी रोहित को कोई परेशानी होने पर 20 मार्च को सिविल अस्पताल लाया गया था। यहां इसका 25 मार्च तक इलाज चला। इसकी सुरक्षा के लिए एस्कार्ट गार्द में तैनात सिपाही पवन, मोहित व धर्मबीर को लगाया गया था। बताया जाता है कि इलाज के दौरान इसे सुरक्षा में छूट दी गई।

    जेल मैन्युअल से इतर सुविधाएं देने का मामला

    जेल मैन्युअल से इतर इसे सुविधाएं दिए जाने की जानकारी सामने आई। खुफिया विभाग में तैनात कर्मचारियों ने इसकी सूचना आगे दी। मामला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा तो जांच बिठाई गई। जांच में कैदी की सुरक्षा प्रोटोकाल उलंघन का मामला पाया गया। इस पर सोमवार को तीनों आरोपित सिपाहियों पवन, मोहित व धर्मबीर को निलंबित कर दिया गया।

    पुलिस अधिकारी बनकर शख्स को झांसे में लिया

    वहीं गुरुग्राम में पुलिस अधिकारी बनकर ठगी का मामला भी कम नहीं हो रहा है। साइबर ठगों ने गुरुग्राम निवासी एक व्यक्ति को पुलिस अधिकारी बनकर झांसे में लिया। उसके आधार कार्ड का इस्तेमाल गैरकानूनी गतिविधियों में होने, उसके मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे होने और गिरफ्तारी कर डर दिखाकर व्यक्ति से ढाई लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। और रुपये मांगने पर पीड़ित को शक हुआ। इस पर उसने साइबर थाना वेस्ट में सोमवार को केस दर्ज कराया।

    कोलाबा पुलिस स्टेशन के नाम से वॉट्सएप कॉल आई

    सेक्टर 21डी निवासी पुरुषोत्तम दास ने साइबर पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 20 मार्च को उनके पास अंजान नंबर से वाट्सएप कॉल आई। इस पर कोलाबा पुलिस स्टेशन मुंबई लिखा हुआ था। फोन करने वाले ने अपने आप को पुलिस अधिकारी बताया और शख्स को झांसे में लेकर उसके साथ ठगी कर ली। फिलहाल साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- Gurugram News: ग्लोबल हाइट्स सोसायटी के फ्लैट से हो रही थी मांस की सप्लाई, दो डिलीवरी ब्वॉय को पकड़ा गया