Gurugram News: ग्लोबल हाइट्स सोसायटी के फ्लैट से हो रही थी मांस की सप्लाई, दो डिलीवरी ब्वॉय को पकड़ा गया
गुरुग्राम की ग्लोबल हाइट्स सोसायटी से मांस की सप्लाई का भंडाफोड़ हुआ है। सोसायटी के एक फ्लैट से दो डिलीवरी ब्वॉय को मांस के साथ पकड़ा गया है। पुलिस ने दंपती और दोनों डिलीवरी ब्वॉय को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मांस को जांच के लिए लैब भेजा गया है। गोरक्षा दल के सदस्यों ने गोमांस होने का दावा करते हुए हंगामा किया है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। भोंडसी थाना क्षेत्र के धुनेला स्थित ग्लोबल हाइट्स सोसायटी के एक फ्लैट से मांस की सप्लाई की जा रही थी। फ्लैट में रहने वाला एक दंपती नूंह के रोजकामेव से मांस लाकर फ्लैट में रखता था। यहां से डिलीवरी ब्वॉय के जरिए गुरुग्राम के अलग-अलग क्षेत्रों में सप्लाई किया जाता था।
मांस की सूचना पर पहुंचे गोरक्षा दल के सदस्य
रविवार सुबह सोसायटी गेट पर सुरक्षा जांच के दौरान दो डिलीवरी ब्वॉय के पकड़े जाने पर इसकी जानकारी मिली। वहीं मांस सप्लाई होने की सूचना पर गोरक्षा दल के सदस्य सोसायटी पहुंचे और गोमांस होने का दावा करते हुए हंगामा किया।
फिलहाल भोंडसी थाना पुलिस एफआईआर दर्ज कर दंपती व दोनों डिलीवरी ब्वॉय को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मांस जब्त कर लैब भेज दिया है। रिपाेर्ट आने पर पता चलेगा कि मांस किसका था।
दोनों कट्टे में था 20-20 किलो तक मांस
ग्लोबल हाइट्स सोसायटी के मुख्य सुरक्षा अधिकारी गौरव और गोरक्षा दल की तरफ से सदस्य आदेश खटाना ने भोंडसी थाने में इस मामले में शिकायत दी है। सुरक्षा अधिकारी ने शिकायत में बताया कि रविवार सुबह पांच बजे स्विगी कंपनी की जैकेट और टी-शर्ट पहने दो डिलीवरी ब्वॉय सोसायटी में आए थे। जब ये जाने लगे तो संदेह होने पर एग्जिट गेट पर दोनों को रोका गया।
सुरक्षा अधिकारी सतवीर, भरत और सिकंदर ने बाइक पर पीछे रखे बैग में जब जांच की गई तो इसमें मांस के दो कट्टे मिले। दोनों में 20-20 किलो तक मांस था। डिलीवरी ब्वॉय से मांस की सप्लाई के बारे में जानकारी ली गई तो पता चला कि सोसायटी के टावर नंबर पांच के फ्लैट संख्या 5804 से ये लोग मांस के कट्टे लेकर जा रहे थे।
कट्टों में तीन-तीन और पांच-पांच किलो की काली पालिथीन में मांस पैक किया गया था। गैरकानूनी गतिविधि होने पर सुरक्षा अधिकारियों ने इसकी सूचना 112 नंबर और काउ टास्क फोर्स को दी।
प्रथम दृष्टया ऊंट और भैंस का मांस बताया गया
पुलिस और काउ टास्क फोर्स की टीम मौके पर पहुंची और एक डाक्टर को भी बुलाया गया। सोसायटी के सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि पुलिस ने मौके पर दावा किया कि यह ऊंट और भैंस का मांस है।
जिस फ्लैट से यह मांस लाया गया था, उस फ्लैट से एक दंपती इस मांस की सप्लाई कर रहा था। दंपती को बुलाकर मौके पर पूछताछ की गई। थाना पुलिस ने फिलहाल दोनों डिलीवरी ब्वॉय और दंपती को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। महिला के पति की पहचान मुख्तार के रूप में की गई है।
फ्लैट निवासी महिला लाती थी मांस
प्रारंभिक पूछताछ में फ्लैट में रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि वह इस सोसायटी में तीन साल से परिवार के साथ रह रही है। यह फ्लैट इसी का है। मूल रूप से इसका परिवार बंगाल का है।
यह स्कूटी से रात में नूंह के रोजकामेव से मांस लेकर आती थी। सुबह-सुबह डिलीवरी ब्वॉय के माध्यम से इसे गुरुग्राम में सप्लाई किया जाता था। यह भी पता चला कि यह महिला सोसायटी के बाहर ही मोमोज की रेहड़ी लगाती है। इसका पति सोसायटी में कार वाशिंग का काम करता है।
गोरक्षा दल काे मिली गोमांस सप्लाई की जानकारी
सोसायटी में मांस की सप्लाई की जानकारी किसी ने गोरक्षा दल के सदस्यों को दे दी। इस पर सुबह ही बड़ी संख्या में दल के सदस्य मौके पर पहुंच गए।दल ने गोमांस होने का दावा करते हुए हंगामा किया और पुलिस से संबंधित धाराओं में केस दर्ज करने की मांग की।
सदस्यों ने भोंडसी थाने के बाहर भी उचित कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कहा कि अगर सही तरीके से कार्रवाई नहीं हुई तो वह अन्य अधिकारियों से इसकी शिकायत करेंगे। मामले में स्विगी कंपनी की अधिकारी से फोन के माध्यम से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।