Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SC के आदेश देने से अब तक पकड़े गए 150 आवारा कुत्ते, शेल्टर होम में रखने का खर्च जान उड़ जाएंगे होश

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 07:11 PM (IST)

    दिल्ली में आवारा कुत्तों को पकड़कर आश्रय स्थल ले जाने का काम शुरू हो गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब तक 150 कुत्ते एबीसी सेंटर भेजे गए हैं। निगम ने हेल्पलाइन नंबर 155305 को आवारा कुत्तों से बचाव के लिए जारी किया है। घोघा डेयरी और द्वारका में शेल्टर बनाने की योजना है। एक कुत्ते को शेल्टर होम में रखने का खर्च 110 रुपये प्रतिदिन होगा।

    Hero Image
    सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से लेकर बुधवार शाम तक 150 कुत्ते पकड़कर एबीसी सेंटर भेजे गए।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राजधानी में आवारा कुत्तों को एकत्र कर उन्हें आश्रय स्थल ले जाने को लेकर अधिकारी से लेकर कर्मचारियों तक ने मशक्कत शुरू कर दी है। जानकारी दी गई है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से लेकर बुधवार शाम तक 150 कुत्ते पकड़कर एबीसी सेंटर भेजे गए हैं। ऐसे में यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि आवारा कुत्तों को आश्रय स्थलों में रखने का खर्च जिम्मेदारों के सामने एक बड़ी चुनौती होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेल्पलाइन नंबर वही रहेगा...

    निगम की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार, निगम की केंद्रीयकृत हेल्पलाइन नंबर 155305 को ही आवारा कुत्तों से बचाव के लिए हेल्पलाइन नंबर माना जाएगा। इसके अलावा जोनल हेल्पलाइन पर भी कॉल करने शिकायत की जा सकती है।

    इसके अतिरिक्त सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार,घोघा डेयरी और द्वारका में शेल्टर बनाने की योजना है। इसके अतिरिक्त एक कुत्ते को शेल्टर होम में रखने का 110 रुपये प्रतिदिन खर्च आने का अनुमान लगाया गया है।

    यह भी पढ़ें- आवारा कुत्ते के काटने के 25 दिन बाद सात वर्षीय बच्ची की मौत, एंटी रेबीज इंजेक्शन के तीसरे डोज से पहले बिगड़ी तबीयत