Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप सरकार ने 11 साल में गोवंश के लिए क्या किया ?, सीएम रेखा गुप्ता ने बायो गैस प्लांट के उद्घाटन पर उठाया सवाल

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 09:36 PM (IST)

    दिल्ली के नांगली डेयरी में पहले बायो गैस संयंत्र का उद्घाटन हुआ। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पिछली आप सरकार पर संयंत्र में देरी का आरोप लगाया। उन्होंने गोवंश को लेकर आप की राजनीति की आलोचना की और 27 सालों के बैकलॉग को खत्म करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने यमुना की सफाई और कूड़ा निस्तारण के प्रयासों पर भी प्रकाश डाला।

    Hero Image
    आम आदमी पार्टी गोवंश को लेकर कर रही राजनीति: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता। जागरण

    जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। शनिवार को नंगली डेरी में दिल्ली के पहले बायो गैस संयंत्र का उद्घाटन करने पहुंचीं प्रदेश की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पिछली सरकार को जमकर निशाने पर लिया।

    संयंत्र की शुरुआत में हुई देरी पर पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी की सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि कोई उनसे यह पूछे कि आखिर इसके शुरू होने में आठ साल क्यों लग गए?

    वह भी तब जब केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए पैसे दे दिए। आज आम आदमी पार्टी गोवंश को लेकर राजनीति कर रही है। गोमाता के गले में राजनीतिक संदेश वाला पटका पहनाकर दिल्ली सरकार को बदनाम कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन मैं पूछना चाहती हूं कि आखिर आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में 11 साल रही, उन्होंने गोवंश के लिए क्या किया?

    आज अगर दिल्ली में गाय सड़कों पर बेसहारा होकर घूम रही है तो इसके लिए जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ आम आदमी पार्टी है। लेकिन यह विडंबना है कि अरविंद केजरीवाल जब तक मुख्यमंत्री रहे, उन्होंने अपने सरकार की हर विफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया।

    उद्घाटन समारोह में प्रदेश के मंत्री आशीष सूद, सांसद कमलजीत सहरावत, महापौर राजा इकबाल सिंह, विधायक संदीप सहरावत, जोन चेयरमैन सविता शर्मा सहित अनेक व्यक्ति मौजूद रहे।

    27 सालों का बैकलाॅग किया जाएगा खत्म

    मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली की सत्ता से भाजपा 27 वर्षों से दूर है। इस अवधि में यहां कांग्रेस व आम आदमी पार्टी की सत्ता रही। इतनी लंबी अवधि में कई कामों की अनदेखी हुई है। अधूरे कामों का बैकलाॅग काफी लंबा है।

    इस बैकलाॅग को दूर करने में हमें समय लगेगा, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन की बदौलत हमलोग इस बैकलाॅग को खत्म करने में कामयाब रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बातों की नहीं काम करने वाली सरकार है।

    हमलोग यमुना की सफाई व राजधानी से कूड़े के पहाड़ को खत्म करने की केवल बात नहीं करते हैं, इसे संभव बनाने के लिए काम करते हैं। यहां जो गोबर गैस संयंत्र बना है, वह किसी न किसी तरह यमुना को प्रदूषण से भी बचाएगा।

    कूड़े के पहाड़ को खत्म करने के लिए हमारे मंत्री हर 15 दिनों पर कूड़े के पहाड़ पर जाकर वहां हो रहे काम का अवलोकन करते हैं ताकि कूडे के पहाड़ खत्म हो। हम कचरे को ऊर्जा में परिणत करने के लिए वेस्ट टू एनर्जी के कई संयंत्र स्थापित करने में लगे हैं।

    ताकि जितना कचरा राजधानी में रोजाना एकत्र हो, उससे उसी दिन हम ऊर्जा में परिणत कर लें। यह हरित ऊर्जा को लेकर प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने की हमारी योजना का हिस्सा है।

    आम के आम गुठलियों के दाम

    मुख्यमंत्री ने बायो गैस संयंत्र को लेकर आम के आम गुठलियों के दाम वाली परियोजना करार दिया। उन्होंने कहा कि यह संयंत्र आसपास के 20 हजार गोवंश व गोधन को अपनी सेवाएं देगा। गाेबर अब नालों में बहकर बर्बाद नहीं होगा, बल्कि एक संसाधन होगा। इससे ऊर्जा बनेगी और इसके अपशिष्ट से जैविक खाद बनेगा।

    यह भी पढ़ें- अब सीएम ऑफिस ही आएगा दिल्लीवासियों के पास, मोबाइल कार्यालय 'रेखा सरकार आपके द्वार' की शुरुआत