अब सीएम ऑफिस ही आएगा दिल्लीवासियों के पास, मोबाइल कार्यालय 'रेखा सरकार आपके द्वार' की शुरुआत
दिल्ली सरकार ने जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र में रेखा सरकार अब आपके द्वार ध्येय वाक्य के साथ पहला मोबाइल कार्यालय शुरू किया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इससे लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। विधायक आशीष सूद ने इसे जनसेवा की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया। सांसद कमलजीत सहरावत ने क्षेत्र के विकास का आश्वासन दिया।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। दिल्ली सरकार के पहले मोबाइल कार्यालय का जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के तहत क्षेत्र की जनता को यह मोबाइल कार्यालय समर्पित किया गया।
रेखा सरकार, अब आपके द्वार, के लक्ष्य के साथ शुरू किए गए इस मोबाइल कार्यालय के शुरू होने पर क्षेत्र के लोगों को समस्याओं की जानकारी व समाधान के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने होंगे।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने क्षेत्र के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि यह मोबाइल कार्यालय क्षेत्र के वार्डों व गली मोहल्लों में जाकर लोागें की समस्याओं की जानकारी लेगी और समस्याओं का समाधान करेगी।
विधायक रहेंगे मौजूद
जनकपुरी के विधायक व प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष सूद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सेवा, समर्पण की भावना से प्रेरित यह अभिनव पहल, दिल्ली में जनसेवा को और अधिक प्रभावी एवं सुलभ बनाने की दिशा में एतिहासिक कदम है।
अधिकारियों ने बताया कि इस वैन में विधायक स्वयं मौजूद रहेंगे। वैन का टाइम टेबल व इसका पूरे रोड मैप जल्द ही लोगों से साझा किया जाएगा। लोग इस कार्यालय में अपनी तमाम तरह की समस्याएं दर्ज करा सकेंगे।
इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जो समस्याएं यहां दर्ज कराई जाएंगी वह तत्काल ही विधायक के संज्ञान में आ जाएगा।
सांसद ने कहा कि क्षेत्र से रहा है मुख्यमंत्री का लगाव
कार्यक्रम में मौजूद पश्चिमी दिल्ली की सांसद कमलजीत सहरावत ने कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री का जनकपुरी से विशेष स्नेह रहा है। वे इस जगह पर दूसरी बार आ रही हैं। मुख्यमंत्री ने हम लोगों को आश्वस्त किया है कि क्षेत्र के विकास के लिए जो भी जरूरी परियोजना है, उसे स्वीकृति मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।