Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi: जंतर-मंतर पर वृंदा करात को पहलवानों ने मंच से नीचे उतारा, बोले- "प्लीज इसको राजनीतिक मुद्दा न बनाएं"

    By Jagran NewsEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Thu, 19 Jan 2023 02:32 PM (IST)

    दिल्ली के जंतर-मंतर पर जारी पहलवानों के धरने में शामिल होने के लिए गुरुवार को सीपीआईएम नेता वृंदा करात पहुंची थी। हालांकि पहलवानों ने उन्हें मंच से नीचे उतार दिया। उन्होंने कहा कि कृपया इसे राजनीतिक न बनाए।

    Hero Image
    जंतर-मंतर पर पहलवानों ने वृंदा करात को मंच से नीचे उतारा

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। दिल्ली के जंतर-मंतर पर देश के नामी पहलवान आज दूसरे दिन धरने पर हैं। गुरुवार को लगातार दूसरे दिन बजरंग पुनिया, साक्षा मलिक, विनेश फोगाट सहित अन्य पहलवान धरना दे रहे हैं।

    वृंदा करात को मंच से नीचे उतारा

    पहलवानों के धरने में शामिल होने के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर सीपीआईएम नेता वृंदा करात भी पहुंची थीं। हालांकि पहलवानों ने वृंदा करात को मंच से नीचे उतार दिया गया। पहलवानों ने कहा कि प्लीज इसे राजनीतिक मुद्दा न बनाएं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि महिला पहलवान विनेश फोगाट ने बुधवार को कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया था।

    विनेश फोगाट ने आगे कहा कि कोच महिलाओं को प्रताड़ित कर रहे हैं और फेडरेशन के चहेते कुछ कोच महिला कोचों के साथ भी बदसलूकी करते हैं। वे लड़कियों का यौन उत्पीड़न करते हैं।

    मांग पूरी होने तक धरने पर रहेंगे पहलवान

    वहीं गुरुवार को बीजेपी नेता और पहलवान बबीता फोगाट भी पहुंची। बबीता ने कहा कि हम सरकार के सामने पहलवानों की बात रखेंगे। वहीं धरने पर बैठे पहलवानों ने कहा कि हम मांग पूरी होने तक धरने पर रहेंगे। धरने के बीच पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि संघ के अध्यक्ष विदेश जाने की फिराक में हैं। 

    DCW ने खेल मंत्रालय को भेजा नोटिस

    इससे पहले बुधवार को कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर पहलवानों के आरोप पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने खेल मंत्रालय और दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा था। नोटिस में स्वाति मालीवाल ने  कहा कि महिला कुश्ती खिलाड़ियों ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और कोच के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।

    उन्होंने नोटिस में सचिव से महिला पहलवानों द्वारा कुश्ती संघ के अध्यक्ष और कोच के खिलाफ की गई शिकायतें और उस पर की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी है। साथ ही कुश्ती संघ द्वारा गठित आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) की जानकारी, डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष और कोचों के खिलाफ दायर यौन उत्पीड़न के मामलों में आईसीसी की रिपोर्ट और आरोपितों के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी मांगी है।

    यह भी पढ़ें- 

    Delhi: जमीन अधिग्रहण के बदले किसानों को कम मुआवजा देने का तूल पकड़ा मामला, विरोध में सड़क पर उतरी भाजपा

    Jahangirpuri Arrest: पाक में बैठे आकाओं के संपर्क में थे दोनों आतंकी! गणतंत्र दिवस से पहले थी हमले की साजिश