पाम ग्रीन रिसाॅर्ट की पांचवी मंजिल से गिरकर श्रमिक की मौत, पुलिस जांच रही सेफ्टी के क्या थे इंतजाम
दिल्ली के अलीपुर में एक निर्माणाधीन इमारत से गिरकर एक श्रमिक की दुखद मौत हो गई। श्रमिक पाम ग्रीन रिसाॅर्ट में काम कर रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जिसमें सुरक्षा उपायों की कमी की आशंका जताई जा रही है। पुलिस रिसाॅर्ट मालिक से पूछताछ कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। अलीपुर थाना क्षेत्र स्थित पाम ग्रीन रिसाॅर्ट में निर्माणाधीन इमारत की पांचवी मंजिल से शनिवार दोपहर में संदिग्ध हालात में एक श्रमिक गिर गया। निर्माण स्थल पर मौजूद लोगों ने घायल को आनन-फानन में नरेला स्थित राजा हरिश्चंद्र अस्पताल लेकर गए। जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में अलीपुर थाना पुलिस ने बताया कि पुलिस ने रिसाॅर्ट मालिक के खिलाफ संबंधित धारा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि यह हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच पुलिस कर रही है। वहीं, घटनास्थल पर श्रमिकों के लिए कार्य के दौरान कोई सुरक्षा के इंतजाम थे या नहीं, पुलिस इसका भी पता लगा रही है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में स्कूल के शौचालय में सहपाठी से कुकर्म के आरोप में नाबालिग को पकड़ा, पाॅक्सो के तहत मामला दर्ज
मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया
बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि 26 जुलाई को नरेला स्थित सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल से एक व्यक्ति के मृत अवस्था में लाए जाने की सूचना मिली। जानकारी मिलते ही इस मामले की जांच सब-इंस्पेक्टर रविंदर को सौंपी गई। जांच अधिकारी के अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि शख्स को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था।
पाम ग्रीन रिसाॅर्ट में ही था रहता
मृतक की पहचान 35 वर्षीय मोहन के रूप में हुई है। जो पाम ग्रीन रिसाॅर्ट में ही रहता है। जांच में पता चला कि मृतक के मामा बीरचंद ने मोहन को अस्पताल लेकर आए थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जहांगीरपुरी स्थित बाबू जगजीवन राम अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है।
यह भी पढ़ें- Delhi Murder: फार्म हाउस में नौकर की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, उधार नहीं देने पर किया गया मर्डर
रिसाॅर्ट मालिक से भी हो रही पूछताछ
पुलिस जांच में पता चला है कि मृतक दिल्ली के बकोली स्थित पाम ग्रीन रिसाॅर्ट में पांचवी मंजिल पर निर्माण कार्य कर रहा था। निर्माण कार्य करते समय वह संदिग्ध हालात में नीचे गिर गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद सभी लोगों से पूछताछ कर रही है।
साथ ही पुलिस रिसाॅर्ट मालिक से भी पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है। इस हादसे की जानकारी पुलिस ने मृतक के परिवार को भी दे दी है।
यह भी पढ़ें- खुद को भगवान का अवतार कहने वाले ने की थी हत्या, जंगल गंदा करने पर युवक के सिर पर मारी थी रॉड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।