खुद को भगवान का अवतार कहने वाले ने की थी हत्या, जंगल गंदा करने पर युवक के सिर पर मारी थी रॉड
दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई। खुद को भगवान बताने वाले एक व्यक्ति ने जंगल को गंदा करने पर एक युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी सदागुरु उर्फ गोपाल को गिरफ्तार कर लिया है। जाँच में पता चला कि आरोपी जंगल की सफाई करता था और गंदगी फैलाने वालों से उसका झगड़ा होता था।

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। खुद को भगवान का अवतार बताने वाले शख्स ने जंगल को गंदा करने पर एक युवक के सिर पर राॅड से हमला कर हत्या कर दी थी। जांच के बाद नरेला औद्योगिक थाना पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपित नरेला इलाके में जंगल की साफ सफाई कर उसमें बीज बोने का काम करता था। जंगल में गंदगी फैलाने वालों से उसका अकसर झगड़ा होता था।
दो अपहरण के मामले भी हैं दर्ज
जांच में पता चला है कि आरोपित की पहचान 50 वर्षीय सदागुरु उर्फ गोपाल है। जो मूलरूप से झारखंड का रहने वाला है। पुलिस ने इसके कब्जे से मृतक बल्लू उर्फ बबलू का पर्स, राड और घटना के दिन पहने हुए कपड़े बरामद कर लिया है।
आरोपित को वर्ष 2003 में चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। वहीं, नरेला थाने में उसके खिलाफ दो अपहरण के मामले दर्ज हैं। दोनों ही मामले में उसने अपना नाम ताजू खान और राकेश कुमार बताया था। 12 साल की बच्ची के अपहरण के मामले में अदालत ने उसे दोषी ठहराया। वह 15 महीने तक तिहाड़ जेल में रहा है।
डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि 12 जुलाई को नरेला औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस को दिल्ली-सोनीपत रेलवे लाइन के पास एक युवक के पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि युवक के सिर के पिछले हिस्से पर चोट के निशान हैं। घायल युवक को तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया। जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आरोपित का पता लगाने के लिए जांच शुरू
जांच के दौरान मृतक की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के हमरीपुर स्थित गांव डिक्की निवासी बल्लू उर्फ बबलू के रूप में हुई। उसका भाई भोरगढ़ नरेला में रहता है और एक फैक्ट्री में काम करता है। कुछ दिन पहले बल्लू अपने भाई के पास आया था। फिर वह अचानक गायब हो गया।
बल्लू का शव मिलने के बाद नरेला औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर एसएचओ मनोज कुमार यादव की निगरानी में एक टीम बनाई। टीम ने आरोपित का पता लगाने के लिए जांच शुरू की।
जंगल गंदा करने वालों से आरोपित का होता था झगड़ा
जांच के दौरान पुलिस ने 26 जुलाई को पुलिस को घटनास्थल के पास रेलवे की भूमि में रहने वाले सदागुरु को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपित ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि वह झारखंड के गोड्डा झारखंड का रहने वाला है।
उसका जंगल में शौच करने वाले राहगीर से कहासुनी और फिर हाथापाई हुई थी। इस दौरान उसने उसके सिर पर राड से हमला कर दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई।
खुद को बताया भगवान का अवतार
पूछताछ के दौरान आरोपित ने खुद को भगवान का अवतार बताया। कहा कि भगवान ने उसे धरती माता को साफ करने का काम सौंपा है। वह नरेला इलाके के आस-पास खुले स्थानों को साफ करता है। उसमें बीज बोने का काम करता है।
जंगल को गंदा करने वालों से उसका विवाद होता है। पूछताछ में उसने बताया कि वह 1986 में झारखंड से दिल्ली आया। वह भोरगढ़ गांव में रहकर औद्योगिक क्षेत्र में इलेक्ट्रीशियन का काम करने लगा।
यह भी पढ़ें- छतरपुर में उधार दिये 10 हजार रुपये वापस न मिलने पर की गई थी हत्या, हथौड़े से सिर पर ताबड़तोड़ किए थे कई वार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।