देवर-भाभी को हुआ प्यार तो रच डाली पति की हत्या की साजिश! करंट से मौत का मामला कैसे बना मर्डर मिस्ट्री?
उत्तम नगर में एक युवक की करंट लगने से संदिग्ध मौत हो गई। शुरू में परिवार ने कोई आरोप नहीं लगाया लेकिन तीन दिन बाद मृतक के भाई ने हत्या का संदेह जताया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान करण देव के रूप में हुई है और घटना ओम विहार में घटी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। उत्तम नगर थाना क्षेत्र में घर में करंट लगने से एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिवार वालों ने पहले किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया, लेकिन तीन दिन बाद मृतक के भाई ने अपनी भाभी (मृतक की पत्नी) और रिश्ते के भाई पर हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। द्वारका जिला पुलिस अंकित सिंह ने बताया कि 13 जुलाई को उत्तम नगर थाना पुलिस को माता रूपरानी मग्गो अस्पताल से एक युवक के करंट लगने से मौत की जानकारी मिली।
पुलिस ने परिवार की मर्जी के खिलाफ कराया था पोस्टमॉर्टम
अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया। मृतक की पहचान ओम विहार निवासी करण देव के रूप में हुई। करण की पत्नी ही उसे लेकर अस्पताल पहुंची थी।
उसने पुलिस को बताया कि एक्सटेंशन तार कटा हुआ था, जिसके संपर्क में आने से करण देव को करंट लगा। उस समय परिवार के सदस्यों ने कोई आरोप नहीं लगाया और पोस्टमॉर्टम न कराने की इच्छा जताई।
घटना के तीन दिन बाद मृतक के भाई ने भाभी पर जताया शक
हालांकि मृतक की उम्र और संदिग्ध मौत को देखते हुए पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम करवाया। पुलिस ने अगले दिन शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को शव सौंप दिया।
16 जुलाई को मृतक का भाई कुणाल थाने पहुंचा और अपने भाई की मृत्यु के संबंध में संदेह जाहिर किया। उसने मृतक करण की पत्नी और अपने रिश्ते भाई पर शक जाहिर किया है।
पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। बताया तो ये भी जा रहा है कि कुणाल ने अपनी भाभी के इंस्टाग्राम चैट भी पुलिस के सामने पेश किए जिसमें दोनों आरोपी मर्डर की प्लानिंग कर रहे हैं।
चैट में सामने आईं ये बातें
कहा जा रहा है कि इसी चैट से सामने आया है कि देवर-भाभी में अफेयर है जिसके चलते उन्होंने करण की हत्या की साजिश रची। उन्होंने करण को 15 नींद की गोलियां दीं और उसके बेहोश होने का इंतजार किया।
इन मैसेज से ये भी सामने आ रहा है कि जब महिला का पति बेहोश था उस वक्त उसने अपने देवर को बताया था कि वो कुछ देर के लिए सोना चाहती है। दोनों ने उसे इलेक्ट्रिक शॉक भी दिया ताकि उसकी मौत एक्सीडेंटल लगे।
पुलिस ने महिला से की पूछताछ
पुलिस ने महिला को कस्टडी में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि करण ने उसे करवा चौथ से एक दिन पहले थप्पड़ मारा था और वो अक्सर ही उससे पैसे मांगता रहता था।
द्वरका डीसीपी अंकित सिंह ने बताया, शुरुआती जांच के आधार पर हमने उचित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। हम मामले में डिटेल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Delhi Crime: पहले गोल-गप्पे खाए, पैसे मांगने पर मोबाइल छीना; विरोध किया तो चाकू घोंपा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।