Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में घना कोहरा, विजिबिलिटी जीरो; ट्रेनों और उड़ानों पर असर

    Delhi Weather Update दिल्ली-एनसीआर में ठिठुरन के बीच शुक्रवार को भी घना कोहरे छाया हुआ है। इससे पहले गुरुवार को कोहरे की मोटी परत देखी गई थी। वहीं कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम रही जिससे हाईवे पर चलने वाले वाहनों को परेशानी हुई। ट्रेन और उड़ानों पर भी कोहरे का असर पड़ा। आइए आपको आज एक्यूआई भी बताएंगे।

    By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Fri, 10 Jan 2025 07:40 AM (IST)
    Hero Image
    Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे से विजिबिलिटी हुई जीरो। फोटो - सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। Delhi-NCR Weather दिल्ली एनसीआर में ठिठुरन के बीच शुक्रवार की सुबह भी घने कोहरे के साथ हुई। कोहरे की मोटी चादर के कारण दृश्यता बहुत कम रही। सबसे ज्यादा परेशानी हाईवे पर चलने वाले वाहनों को हुई। वाहन चालकों को गाड़ी की लाइट जलाकर ही चलना पड़ा। उधर, ट्रेन और उड़ान पर भी कोहरे का बड़ा असर पड़ा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (दिल्ली-एनसीआर में छाया घना कोहरा। जागरण फोटो)

    बता दें कि दिल्ली एनसीआर में पिछले दो दिन से घना कोहरा देखने को मिल रहा है। पुराना कोहरा होने की वजह से सुबह के समय ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। 

    वहीं, अगर बात प्रदूषण की करें तो दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार का दिन लोगों के लिए काफी मुश्किल भरा था। गुरुवार को एनसीआर में 900 से ज्यादा एक्यूआई दर्ज किया गया था। आइए आपको आज का भी हाल बताते हैं कि कहां कितना एक्यूआई दर्ज किया गया है।

    (घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी हुई जीरो। जागरण फोटो)

    आज सुबह कहां कितना रहा AQI

    स्थान AQI
    लोनी गाजियाबाद 696
    वजीरपुर दिल्ली 440
    मुंडका दिल्ली 390
    ITI शारदा दिल्ली 379
    ITI जहांगीरपुरी दिल्ली 363
    रोहिणी दिल्ली 398
    मंदिर मार्ग दिल्ली 314
    नोएडा सेक्टर-125 153
    गुरुग्राम हरियाणा 172
    इंदिरापुरम गाजियाबाद 172

    (नमो भारत के न्यू अशोक नगर स्टेशन पर दृश्यता बहुत कम रही। जागरण फोटो)

    शुक्रवार को घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर परिचालन प्रभावित रहा। आज सुबह 100 से अधिक उड़ानें लेट हुईं। 

    इंडिगो ने सुबह 5.04 बजे एक्स पर एक पोस्ट में यात्रियों से हवाई अड्डे पर जाने से पहले उड़ान की स्थिति के बारे में अपडेट रहने को कहा।

    हवाईअड्डा संचालक डीआईएएल ने सुबह 5.52 बजे एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "घने कोहरे के कारण उड़ानों के प्रस्थान पर असर पड़ा है, हालांकि, सीएटी III अनुपालन वाली उड़ानें दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरने और प्रस्थान करने में सक्षम हैं।" कैट III अनुपालन कम दृश्यता की स्थिति में उड़ान संचालन की अनुमति देता है।

    एनसीआर में फिर ग्रैप-3 की पाबंदियां लागू

    एनसीआर में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ गया है। दिल्ली और एनसीआर के ज्यादातर प्रमुख शहरों में हवा की गुणवत्ता खराब से बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई है। सीपीसीबी के अनुसार प्रदूषण का स्तर अभी घटने की संभावना नहीं है।

    इसी के मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की उप समिति ने आपात बैठक कर एनसीआर में ग्रेप तीन लागू कर प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए हैं। राष्ट्रीय राजधानी में छह दिन में दूसरी बार ग्रेप-तीन के प्रतिबंध लगाए गए हैं।

    उल्लेखनीय है कि इस साल पहले तीन जनवरी को ग्रेप तीन के प्रतिबंध लगे थे लेकिन बाद में प्रदूषण का स्तर कम होने पर पांच जनवरी को हटा लिए गए थे। लेकिन बृहस्पतिवार को एयर इंडेक्स एक बार फिर बहुत खराब श्रेणी में 300 से अधिक पहुंचने के कारण ग्रेप तीन के प्रतिबंध लगा दिए गए हैं।

    आवश्यक सेवाओं से जुड़ी परियोजनाओं को रहेगी छूट 

    ग्रेप तीन के प्रतिबंधों के तहत एनसीआर में विध्वंस और ऐसे सभी निर्माण कार्य पर सीएक्यूएम ने प्रतिबंध लगा दिया है जिनसे धूल उड़ने पर प्रदूषण फैलता है। यानी अधिक प्रदूषण फैलाने वाले निर्माण और विध्वंस कार्य बंद रहेंगे। अस्पताल, रेल, मेट्रो, एयरपोर्ट, राष्ट्रीय सुरक्षा इत्यादि आवश्यक सेवाओं से जुड़ी परियोजनाओं को छूट रहेगी।निर्माण सामग्री ढोने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। सभी स्टोन क्रसर मशीनों के संचालन, खनन और उससे जुड़ी गतिविधियों पर भी रोक रहेगी।

    दिल्ली में प्रवेश करने पर रहेगा प्रतिबंध

    इसके अलावा दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद व गौतम बुद्ध नगर जिले में बीएस तीन पेट्रोल व बीएस चार इंजन वाले चार पहिया वाहनों (कार) के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। लेकिन दिव्यांग अपनी व्यक्तिगत जरूरत के लिए बीएस तीन पेट्रोल व बीएस चार इंजन की कार का इस्तेमाल कर सकते हैं। बीएस चार डीजल इंजन वाले माल वाहक वाहनों के भी दिल्ली में प्रवेश करने पर प्रतिबंध रहेगा।

    यह भी पढे़ं- Delhi Election 2025: दिल्ली की चुनावी राजनीति में है जाटों का दबदबा, इन 13 विधानसभा सीटों पर है मजबूत पकड़

    सीएक्यूएम ने संबंधित एजेंसियों को इस पर अमल सुनिश्चित करने व नियम का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। सीएक्यूएम ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश से 13 दिसंबर को ग्रेप तीन में शामिल नए प्रविधानों का भी पालन करना होगा। 

    यह भी पढे़ं- Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: उम्मीदवार आज से भर सकेंगे नामांकन, नॉमिनेशन दाखिल करने की ये है पूरी प्रक्रिया