Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: उम्मीदवार आज से भर सकेंगे नामांकन, नॉमिनेशन दाखिल करने की ये है पूरी प्रक्रिया
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय चुनाव के लिए शुक्रवार सुबह अधिसूचना जारी करेगा। इसके साथ ही सुबह 11 बजे से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आप ने सभी 70 विधानसभा सीटों से अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। वहीं कांग्रेस ने अब तक 48 और भाजपा ने 29 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। Nomination for Delhi elections from today,: मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय (सीईओ) दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार सुबह अधिसूचना जारी करेगा। इसके साथ ही शुक्रवार सुबह 11 बजे से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
इसलिए प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र आरओ (रिटर्निंग आफिसर) कार्यालय में भर सकेंगे। शनिवार व रविवार को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण नामांकन की प्रक्रिया बंद रहेगी। इसके बाद सोमवार से शुक्रवार तक उम्मीदवार नामांकन भर सकेंगे।
सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 70 आरओ नियुक्त
आम आदमी पार्टी (आप) सभी 70 विधानसभा सीटों से अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। वहीं कांग्रेस के अब तक 48 उम्मीदवार व भाजपा के अब तक 29 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। सीईओ कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 70 आरओ नियुक्त हैं।
दिल्ली के सभी 11 जिला निर्वाचन कार्यालयों में संबंधित विधानसभा क्षेत्र के आरओ कार्यालय में प्रत्याशी सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक नामांकन के लिए आवेदन दे सकेंगे। दोपहर तीन बजे के बाद प्रत्याशियों के आवेदन नहीं लिए जाएंगे।
पहले दिन प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के नामांकन पत्र भरने की खास संभावना नहीं हैं। कुछ छोटे दलों के प्रत्याशी व निर्दलीय उम्मीदवार नामांकन भर सकते हैं। आरओ कार्यालय में नामांकन सीवीटीवी कैमरे के निगरानी में होगा और वीडियोग्राफी होगी।
इसलिए अभी आरओ कार्यालय में पांच-पांच सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इस तरह 70 आरओ कार्यालय में कुल 350 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। आरओ कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में बैरिकेड लगे होंगे और सुरक्षा बल भी तैनात रहेंगे।
उम्मीदवार अधिकतम पांच वाहन इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन वाहनों को आरओ कार्यालय से 100 मीटर पहले ही रोकना होगा। आरओ कार्यालय के 100 मीटर के परिधि में अधिकतम तीन वाहन ही स्वीकृत होंगे। इसके अलावा नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए आरओ कार्यालय में उम्मीदवार सहित अधिकतम पांच लोगों के प्रवेश की स्वीकृति रहेगी।
उम्मीदवारों के लिए सुविधाजनक होगा सुविधा पोर्टल
उम्मीदवार चुनाव आयोग के सुविधा पोर्टल व सुविधा मोबाइल ऐप से ऑनलाइन नामांकन पत्र का फार्म डाउनलोड कर सकते हैं। जिसे भरने के बाद उम्मीदवार रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में ले जाकर जमा करा सकते हैं। ऑनलाइन डाउनलोड किए गए नामांकन पत्र के आवेदन के पहले पेज पर एक क्यूआर कोड होगा।
रिटर्निंग ऑफिसर को वह क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। इससे नामांकन पत्र प्राप्त करने का समय दर्ज हो जाएगा। उम्मीदवार सुविधा पोर्टल के माध्यम से आनलाइन भी दस हजार रुपये जमानत राशि जमा करा सकते हैं। इसलिए यह पोर्टल उम्मीदवारों के लिए सुविधाजनक हो सकता है।
चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां
- विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने की तिथि: 10 जनवरी 2025
- नामांकन की अंतिम तिथि- 17 जनवरी 2025
- नामांकन पत्रों की जांच की तिथि- 18 जनवरी 2025
- उम्मीदवारों के नाम वापस लेने की अंतिम तिथि- 20 जनवरी 2025
- मतदान- पांच फरवरी 2025
- मतगणना- आठ फरवरी 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।