Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Weather: दिल्ली-NCR में छाया घना कोहरा, विजिबिलिटी शून्य और ठिठुरन भी बढ़ी; IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

    Delhi Weather Update दिल्ली-एनसीआर में आज घना कोहरा छाया रहा जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। हाईवे पर चलने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ठिठुरन बढ़ने से लोग आग जलाकर हाथ सेंकते नजर आए। वहीं हवा की गुणवत्ता भी बहुत खराब रही गुरुग्राम के सेक्टर-51 में सुबह सात बजे AQI 999 दर्ज किया गया। आगे विस्तार से पढ़िए।

    By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Fri, 03 Jan 2025 07:31 AM (IST)
    Hero Image
    Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाया हुआ है। जागरण फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Delhi Weather Update दिल्ली-एनसीआर में आज शुक्रवार को ठिठुरन के बीच घना कोहरा भी छाया हुआ है। थोड़ी सी दूर का कुछ नहीं दिख रहा था। इससे हाईवे पर चलने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वाहन चालकों को सुबह के समय भी गाड़ियों की लाइट जलाकर ही चलना पड़ा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (गाजिायाबाद के इंदिरापुरम में शून्य विजिबिलिटी देखी गई। फोटो पीटीआई)

    बताया गया कि गाजियाबाद के इंदिरापुरम में कड़ाके की ठंड के बीच सुबह के समय शून्य (0) विजिबिलिटी देखी गई।

    (हाईवे पर छाया घना कोहरा। एएनआई फोटो)

    वहीं, पूरे एनसीआर में ठिठुरन बढ़ने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। ऐसे में ज्यादातर लोग आग जलाकर हाथ सेंकते नजर आए। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है।

    (रेवाड़ी में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा। जागरण फोटो)

    रेवाड़ी में सुबह 7:00 बजे घना कोहरा छाया रहा। दस मीटर की दूरी भी नहीं दिख रही थी। हवा नहीं चलने से कोहरा ज्यादा है। दिन में ही अंधेरा छाया हुआ है। शहर के एलिगेंट सिटी के गेहूं के खेत में ओस की स्थिति देखी गई।

    (रेवाड़ी में सुबह के समय हाईवे पर कुछ नहीं दिख रहा था। जागरण फोटो)

    उधर, हवा की गुणवत्ता की बहुत खराब देखी गई। आज सुबह एक्यूआई बेहद गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। एक्यूआई.ओआरजी (aqi.org) के अनुसार, गुरुग्राम के सेक्टर-51 में सुबह सात बजे AQI 999 दर्ज किया गया है। नीचे टेबल में देखिए आज सुबह एक्यूआई कहां कितना रहा है।

    (जंगल की ओर ज्यादा कोहरा छाया हुआ था। जागरण फोटो)

    देखिए आज सुबह कहां कितना रहा AQI 

    स्थान AQI
    गुरुग्राम सेक्टर-51 999
    नोएडा सेक्टर-62 406
    ITI शारदा दिल्ली 355
    श्रीनिवासपुरी दिल्ली 351
    अलीपुर दिल्ली 277
    नरेला दिल्ली 256
    वजीरपुर दिल्ली 284
    गाजियाबाद  183
    पंजाबी बाग दिल्ली 273
    मुंडका दिल्ली  212

    मौसम विभाग ने जारी किया है ऑरेंज अलर्ट

    मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार सुबह ज्यादातर जगह स्मॉग एवं मध्यम से घना कोहरा रहने की संभावना है। कहीं-कहीं बहुत घना कोहरा भी हो सकता है। शाम एवं रात के समय भी यही स्थिति रहेगी। दिन में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे। अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 17 और आठ डिग्री रह सकता है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में आज चुनावी बिगुल फूंकेंगे पीएम मोदी, मेट्रो-हाईवे सहित 4500 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

    एनसीआर में हवा की गुणवत्ता भी बहुत खराब

    नए साल के तीसरे ही दिन दिल्ली एनसीआर की हवा बिगड़ गई। एक्यूआई ''बहुत खराब'' श्रेणी में यानी 900 से ऊपर पहुंच गया। एनसीआर के शहरों के एक्यूआई में भी वृद्धि दर्ज की गई। बताया जाता है कि ऐसा हवा की रफ्तार मंद होने के चलते हुआ। हाल फिलहाल इसमें बहुत बदलाव होने की भी संभावना नहीं है। प्रतिकूल मौसम और घने कोहरे से प्रदूषण की समस्या अभी परेशान कर सकती है।

    यह भी पढे़ं- दिल्ली को अब जाम और प्रदूषण से मिलेगी मुक्ति, केंद्र सरकार ने बनाया ये खास प्लान