Delhi Weather: हल्की बारिश से भी नहीं मिली राहत, अगले दो दिनों में आएगी तापमान में गिरावट; पढ़ें IMD का अपडेट
दिल्ली में सोमवार को उमस भरी गर्मी रही। हल्की बारिश से भी राहत नहीं मिली। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी बारिश का अनुमान जताया है। अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रदूषण का स्तर नियंत्रण में है। दिल्ली का एक्यूआई 86 दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मौसमी उतार चढ़ाव के बीच सोमवार को भी राजधानी में उमस भरी गर्मी महसूस की गई। हालांकि कहीं हल्की तो कहीं थोड़ी तेज वर्षा वर्षा भी हुई, लेकिन इससे उमस कम नहीं हुई। मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए भी हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा का अनुमान जताया है। इसके चलते अगले दो तीन दिन के दौरान तापमान में भी कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है।
सोमवार को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 0.7 डिग्री अधिक है। न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.1 डिग्री अधिक 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 84 से 64 प्रतिशत दर्ज किया गया। जहां तक वर्षा का सवाल है तो शाम साढ़े पांच बजे तक पालम में 10.7 मिमी, आयानगर में 0.5 मिमी और लोधी रोड पर बूंदाबांदी रिकॉर्ड की गई।
मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे। गर्जन वाले बादल बनने और बिजली चमकने के आसार हैं। ज्यादातर जगह हल्की जबकि कुछ जगह मध्यम वर्षा हो सकती है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 30 एवं 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। अगले कई दिन गर्मी के तेवर हल्के रहने और तापमान में गिरावट भी बने रहने की संभावना है।
प्रदूषण का स्तर हाल फिलहाल नियंत्रण में
दूसरी तरफ मौसम की मेहरबानी से प्रदूषण का स्तर हाल फिलहाल नियंत्रण में ही चल रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का एक्यूआइ 86 दर्ज किया गया। इसे संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है। एनसीआर के शहरों का एक्यूआई भी कहीं संतोषजनक तो कहीं मध्यम श्रेणी में बना हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।