Weather Update: दिल्ली में अगस्त के पहले सप्ताह में बारिश होगी या नहीं? मौसम विभाग ने कर दिया क्लियर
Delhi Weather अगस्त के पहले सप्ताह में अच्छी वर्षा की संभावना नहीं है जिससे तापमान में वृद्धि हो सकती है। शुक्रवार को मौसम का मिजाज मिश्रित रहा उमस के साथ कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हुई। सफदरजंग और लोधी रोड जैसे क्षेत्रों में वर्षा दर्ज की गई। शनिवार को भी हल्की वर्षा की संभावना है लेकिन आठ अगस्त तक वर्षा हल्की ही रहेगी।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच अगस्त के पहले सप्ताह में अच्छी वर्षा के आसार नहीं हैं। बीच-बीच में बादलों की लुकाछिपी रह सकती है, लेकिन वर्षा हल्की ही होगी। ऐसे में तापमान में वृद्धि होगी। मौसम का शुक्रवार को मिश्रित मिजाज देखने को मिला।
उमस रही और कहीं कहीं पर हल्की वर्षा भी हुई। अधिकतम तापमान सामान्य से 1.1 डिग्री कम 33.3 डिग्री, जबकि न्यूनतम सामान्य से 3.1 डिग्री कम 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सुबह साढ़े आठ से शाम साढ़े पांच बजे के बीच सफदरजंग में 4.6 मिमी, लोधी रोड पर 4.2, आयानगर में 11, राजघाट में 3.2, पूसा में 0.5 मिमी, नजफगढ़ में 2.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
शनिवार को शाम के समय हल्की वर्षा होने की भी संभावना है। अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 35 और 25 डिग्री रह सकता है। आठ अगस्त तक वर्षा हल्की ही होगी।
इससे पहले शुक्रवार शाम को मौसम में बदलाव होने से दिल्लीवासियों को उमस से राहत मिली है। इससे पहले गुरुवार को भी कई इलाकों में मध्यम बारिश हुई।
शनिवार को भी आंशिक रूप से छाए रहेंगे बादल
शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। गर्जन वाले बादल बनने, बिजली चमकने और दोपहर बाद या शाम के समय हल्की वर्षा होने की भी संभावना है।
यह भी पढ़ें- Delhi-NCR Weather: दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, चल रही तेज हवाएं; छाए काले बादल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।