Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Waqf Board Protest: वक्फ बोर्ड के कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, इमामों का वेतन जारी करने की रखी मांग

    By AgencyEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Thu, 12 Jan 2023 03:49 PM (IST)

    Delhi वक्फ बोर्ड के कई कर्मचारियों ने गुरुवार को दिल्ली सरकार के सचिवालय के सामने वेतन को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। इस विरोध प्रदर्शन में संविदा कर्मचारी भी जुटे है। प्रदर्शनकारियों ने मस्जिदों के इमामों और मुअज्जनों के लिए जल्द मानदेय जारी करने की मांग रखी है।

    Hero Image
    11 बजे से 12:30 बजे तक हुआ विरोध प्रदर्शन

    नई दिल्ली, पीटीआई। दिल्ली वक्फ बोर्ड के कई कर्मचारियों ने गुरुवार को दिल्ली सरकार के सचिवालय के सामने लंबित वेतन को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है। इस विरोध प्रदर्शन में संविदा कर्मचारी भी जुटे है। प्रदर्शनकारियों ने मस्जिदों के इमामों और मुअज्जनों के लिए जल्द मानदेय जारी करने की मांग रखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 बजे से 12:30 बजे तक हुआ विरोध प्रदर्शन

    वक्फ बोर्ड के कर्मचारी ने कहा, ''हमने अपने लंबित वेतन के लिए अपनी आवाज उठाई और मांग की कि उन्हें वेत तत्काल मिले। विरोध प्रदर्शन सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक हुआ। बाद में दिल्ली के राजस्व मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा गया।''

    प्रदर्शन में भाग लेने वाले कर्मचारी क्या बोले

    प्रदर्शन में भाग लेने वाले कर्मचारी ने दावा किया, ''बोर्ड के सदस्य बैठक नहीं कर रहे हैं। हम मांग करते हैं कि नियमित बैठकें फिर से शुरू की जाएं ताकि हमारी शिकायतों को सुना जा सके और उनका समाधान किया जा सके।''

    20 दिसंबर को हुआ था विरोध प्रदर्शन

    बता दें कि इससे पहले भी 20 दिसंबर को दिल्ली वक्फ बोर्ड से संबंधित मस्जिदों के इमामों ने मुख्यमंत्री आवास के पास विरोध प्रदर्शन किया था। साथ ही हाल ही में इमाम और मुअज्जिन ने भी दावा किया था कि उन्हें पांच महीने से अधिक वेतन नहीं मिला है।

    यह भी पढ़ें- Waqf Board: दिल्ली में विवादित वक्फ बोर्ड के कानूनी मुद्​दे को लेकर विस्तृत ड्राफ्ट तैयार करेगी VHP

    यह भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली के इमामों के वेतन पर LG और CM कार्यालय तलब, CIC ने मुख्य सचिव-दिल्ली वक्फ बोर्ड को भी भेजा नोटिस