DU Semester Exam की डेट आई सामने, 3 नवंबर से भरे जाएंगे अगले सेमेस्टर के फॉर्म; लेकिन छात्र जान लें ये जरूरी बात
Delhi University दिल्ली विश्वविद्यालय के पहले तीसरे पांचवे और सातवें सेमेस्टर की परीक्षाएं (DU Semester Exam) दिसंबर-जनवरी में पूरी होंगी। 13 दिसंबर से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। छात्र तीन नवंबर 1155 बजे तक फॉर्म जमा कर सकते हैं। एलएलबी और एलएलएम के पहले तीसरे और पांचवे सेमेस्टर के लिए परीक्षा फॉर्म 13 नवंबर शाम 530 बजे तक भरे जा सकते हैं।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के पहले, तीसरे, पांचवे और सातवें सेमेस्टर की परीक्षाएं (DU Semester Exam) दिसंबर-जनवरी में पूरी होंगी। 13 दिसंबर से परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। छात्र तीन नवंबर 11:55 बजे तक फॉर्म जमा कर सकते हैं। एलएलबी और एलएलएम के पहले, तीसरे और पांचवे सेमेस्टर के लिए परीक्षा फॉर्म 13 नवंबर शाम 5:30 बजे तक भरे जा सकते हैं।
विधि के कोर्सों के लिए डीयू के परीक्षा विभाग ने सभी फैकल्टी-सेंटर को एग्जामिनेशन फॉर्म को चेक करने के लिए 14 नवंबर तक का समय दिया है।
सेमेस्टर के लिए प्रायोगिक परीक्षाएं छह से 12 दिसंबर के बीच होंगी। सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा कोर्सों की परीक्षाएं नवंबर और दिसंबर में होंगी। नियमित के साथ नॉन कॉलिजिएट वुमंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब) के छात्राओं की परीक्षाएं दिसंबर-जनवरी में होंगी।
10 नवंबर तक फॉर्म भरे जा सकते हैं। स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की परीक्षाएं 15 दिसंबर से शुरू होंगी। छात्र एसओएल की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए उन्हें लॉगइन कर अगले विषम सेमेस्टर के लिए कोर्स/पेपर चुनना होगा और फॉर्म जमा करना होगा।
छात्रों को दी ये सलाह
इसके लिए उन्हें तय फीस भरनी होगी। अगर छात्र ने पहले ही फीस फैकल्टी/विभाग/कॉलेज को दे दी है तो वो वापस ले सकते हैं। परीक्षा विभाग ने छात्रों को सलाह दी है कि वे फॉर्म की कॉपी अपने पास रखें।
फॉर्म भरते समय रहें सतर्क
अगर फॉर्म में कोई गलती हुई है तो अपने फैकल्टी/विभाग/कॉलेज से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा फैकल्टी/विभाग/कॉलेज को सभी फॉर्म की जांच करनी होगी। परीक्षा का फॉर्म भरने के बाद इसमें कोई बदलाव नहीं किया जा सकता। कुछ कोर्स जिनकी कक्षाएं बाद में शुरू हुई हैं, उनकी परीक्षाएं फरवरी और मार्च में होंगी।
ये भी पढ़ें- Delhi News: हिंदू कॉलेज ने 20 छात्रों को किया निष्कासित, डूसू चुनाव के दौरान अनुशासनहीनता का आरोप
बीटेक की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, लेकिन पांच वर्षीय विधि कार्यक्रम और हाल में शुरू किए गए आइटेप कार्यक्रम की कक्षाएं अभी शुरू होना है। परीक्षा विभाग के ओएसडी प्रो. अजय अरोड़ा ने बताया कि विधि व आइटेप की परीक्षाएं संभवत: फरवरी में हों। एसओएल की परीक्षाएं शनिवार और रविवार के दिन ही आयोजित की जाएंगी। परीक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।