Delhi News: हिंदू कॉलेज ने 20 छात्रों को किया निष्कासित, डूसू चुनाव के दौरान अनुशासनहीनता का आरोप
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के दौरान हिंदू कॉलेज में प्रदर्शन करने वाले 20 छात्रों को निष्कासित कर दिया गया है। छात्रों पर अनुशासनहीनता का आरोप लगा था। इनमें कुछ छात्रों को तीन महीने और कुछ को चार महीने के लिए निष्कासित किया गया है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के दौरान हिंदू कॉलेज में प्रदर्शन करने वाले 20 छात्रों को निष्कासित कर दिया गया है। छात्रों पर अनुशासनहीनता का आरोप लगा था। इनमें कुछ छात्रों को तीन महीने और कुछ को चार महीने के लिए निष्कासित किया गया है।
नामांकन रद्द होने पर किया था प्रदर्शन
कॉलेज प्रशासन द्वारा निष्कासित किए छात्र दिसंबर में होने वाली सेमेस्टर परीक्षाएं भी नहीं दे पाएंगे। बता दें कि हिंदू कॉलेज में छात्र संघ के विभिन्न पदों के लिए इन छात्रों ने नामांकन किया था। इन सभी के नामांकन रद्द हो गए थे। छात्र इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।