Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DU: महिला प्रोफेसरों से प्रेग्नेंसी समेत मांगी कई जानकारी, दिल्ली विश्वविद्यालय में निजी डेटा को लेकर क्यों मचा बवाल?

    By AgencyEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Mon, 23 Oct 2023 03:53 PM (IST)

    दिल्ली विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसरों से उनकी निजी जानकारी मांगने को लेकर बवाल मचा हुआ है। असिस्टेंट प्रोफेसरों से वोटर-आईडी नंबर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र महिला शिक्षकों की गर्भावस्था जैसे निजी जानकारी मांगी जा रही है। इसको लेकर शिक्षकों ने कुलपति को पत्र लिखकर सवाल किया कि ऐसा डेटा केवल असिस्टेंट प्रोफेसरों से ही क्यों मांगा जा रहा है?

    Hero Image
    DU: महिला प्रोफेसरों से प्रेग्नेंसी समेत मांगी कई जानकारी

    एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने असिस्टेंट प्रोफेसरों के डेटा मांगने को लेकर आपत्ति जताई है। दिल्ली विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद, अकादमिक परिषद और डूटा कार्यकारी के 11 सदस्यों ने डीयू के कुलपति योगेश सिंह को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया कि ऐसा डेटा केवल असिस्टेंट प्रोफेसरों से ही क्यों मांगा जा रहा है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेग्नेंसी समेत मांगी गई यह जानकारी

    दरअसल सभी स्तर पर असिस्टेंट प्रोफेसरों से वोटर-आईडी नंबर, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, महिला शिक्षकों की गर्भावस्था जैसे निजी जानकारी मांगी जा रही है। डेटा को लेकर डीयू के कुलपति को लिखे पत्र में कहा गया कि जिस तरह से डेटा मांगा गया है, उससे चुनाव ड्यूटी के लिए इस्तेमाल किए जाने की पूरी आशंका पैदा हो गई है।

    शिक्षकों ने कहा है कि शिक्षकों को चुनाव में शामिल करने का कोई भी प्रयास छात्रों के हित में नहीं होगा। 11 अक्टूबर को लिखे पत्र में शिक्षकों ने यह भी उल्लेख किया है कि इस तरह के डेटा संग्रह के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। क्या यह नोडल अधिकारी अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय की सुविधा प्रदान करेगा? 

    यह भी पढ़ें- छात्राओं के कपड़े बदलते हुए वीडियो बनाने का मामला, HC ने लिया संज्ञान; DU, IPU और IIT दिल्ली को भेजा नोटिस

    पत्र में आगे कहा गया कि यह यूजीसी द्वारा अनुमोदित और भारत के राजपत्र में प्रकाशित सेवा शर्तों का उल्लंघन है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने यह भी स्वीकार किया कि दिल्ली विश्वविद्यालय के शिक्षक कभी भी चुनाव-संबंधी कर्तव्यों में शामिल नहीं थे, क्योंकि दिल्ली विश्वविद्यालय एक स्वायत्त संस्था है और राज्य सरकार के दायरे में नहीं आती।

    जानकारी मांगने को लेकर मांगा स्पष्टीकरण

    शिक्षकों ने कुलपति से विश्वविद्यालय के संबंधित कार्यालय को यह स्पष्ट करने का निर्देश देने को कहा कि यह जानकारी क्यों एकत्र की जा रही है। विश्वविद्यालय के शिक्षकों को चुनाव संबंधी कर्तव्यों में शामिल करने का कोई भी प्रयास छात्रों के हित में नहीं है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली में दो विदेशी युवकों के साथ सामूहिक कुकर्म, एक पीड़ित DU का छात्र; डेटिंग ऐप से हुई थी मुलाकात